
(रामानुजगंज) किशोरों को नशे की लत से दूर रखने तरणताल एवं इंडोर स्टेडियम की है कमी
- 06-Oct-24 12:49 PM
- 0
- 0
रामानुजगंज, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। एक ओर नगर में तेजी से नशा का प्रचलन बढ़ रहा है वही दूसरी ओर नगर में बड़ी संख्या में ऐसे युवा है जो अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम शाला नियमित रूप से जा रहे हैं।

रामानुजगंज जैसे छोटे शहर में नगर पंचायत के द्वारा तीन व्यायाम शाला एवं दो निजी व्यायाम शाला संचालित हो रहा है। व्यायाम शाला के समान अन्य खेलकूद की गतिविधियों एवं अन्य गतिविधियों को नगर में बढ़ाई जाएगा तो निश्चित रूप से नशा के प्रचलन में लगाम लगेगा। गौरतलब है कि विगत कुछ वर्षों में नगर में तेजी से नशा का प्रचलन बढ़ते जा रहा है स्थिति ऐसी हो गई है कि कई घर के 13, 14 साल के उम्र से बच्चे नशा के लत है के आदी हो जा रहे हैं। स्थिति ऐसी हो रही है कि पहले घर में चोरी कर रहे हैं उसके बाद नगर में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। नशेड़ी युवकों से घर एवं समाज दोनों परेशान है। एक ओर युवाओं का बड़ा समूह नशा की ओर अग्रसर है वहीं दूसरा युवाओं का बड़ा समूह अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम साला का सहारा ले रहा है। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल की पहल पर नगर पंचायत के द्वारा वार्ड क्रमांक 13, गांधी मैदान एवं वार्ड क्रमांक 6 में व्यायाम शाला संचालित हो रहा है वही नगर में दो अन्य निजी व्यायाम शाला भी संचालित हो रहे हैं। बॉडी बनाने का क्रेज बढ़ा........ नगर में 13, 14 वर्ष की उम्र से युवा जहां नशा के लत की ओर बढ़ रहे हैं वही 16 से 17 वर्ष की उम्र से युवाओं में बॉडी का क्रेज भी बढ़ रहा है। 17 से 50 वर्ष के लोग भी जिम में प्रतिदिन जा रहे है। खेलकूद, बौद्धिक,सांस्कृतिक गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने की है आवश्यकता.... नगर में जिस प्रकार से नशा का प्रचलन बढ़ रहा है उसे युवाओं को रोकने के लिए काउंसलिंग की तो आवश्यकता है ही साथ ही साथ खेलकूद,बौद्धिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां बढ़ेगी तो निश्चित रूप से नशा के बढ़ते प्रचलन पर लगाम लगेगा। तरणताल एवं इंडोर स्टेडियम की है आवश्यकता...... नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने बताया कि जन भावनाओं के अनुरूप इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए नगर पंचायत के द्वारा टेंडर हुवा था राशि खनिज न्यास मद से राशि मिलनी थी परंतु राशि नहीं मिल पाई जिस कारण से काम नहीं हो पाया दोबारा शासन को इंडोर स्टेडियम के लिए प्रस्ताव भेजा गया है। उन्होंने बताया कि नगर में तरणताल भी बने इसके लिए प्रयास किए जाएंगे। निजी जिम संचालक शुभम केसरी ने बताया कि जब जिम खोला था तो तब उतनी संख्या में लोग नहीं आते थे लेकिन कुछ माह से जिम में आने वालों की संख्या ठीक-ठाक हो गई है सुबह एवं शाम दोनों भीड़ रहती है। श्री केसरी ने नशा से दूर रहकर जिम में आने का आह्वान युवाओं से किया। व्यायाम शाला संचालक एवं युवा बॉडीबिल्डर अमित गुप्ता ने बताया कि सुबह शाम बड़ी संख्या में लोग व्यायाम शाला में आ रहे हैं। शरीर को स्वस्थ रखने के प्रति नगर के युवाओं में जागरूकता आ रही है सभी उम्र के लोग अब अपने को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम साल में पहुंच रहे हैं। श्री गुप्ता ने भी युवाओं को नशा छोड़कर व्यायाम शाला में आने का आह्वान किया। नगर पंचायत अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने कहा कि मेरे कार्यकाल के दौरान नगर पंचायत क्षेत्र में सर्व सुविधा युक्त तीन व्यायाम शाला को प्रारंभ कराया गया। हमारा उद्देश्य था कि युवा अधिक से अधिक संख्या में व्यायाम शाला में निशुल्क लाभ ले। निश्चित रूप से यदि व्यायाम शाला में युवाओं की संख्या बढ़ेगी साथ ही साथ अन्य खेलकूद एवं शैक्षणिक गतिविधियों को नगर में बढ़ावा दिया जाएगा तो इससे निश्चित रूप से नशा उन्मूलन की ओर कदम बढ़ेंगे। उन्होंने कहा कि नगर में बौद्धिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियां भी बढऩी चाहिए। तब ही हम सब सामूहिक प्रयास कर नशा के बढ़ते कदम को रोक सकते है।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...