(रामानुजगंज) वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह पर बलरामपुर वन मंडल में जागरूकता रैली और एन्टी स्नेयर वॉक का आयोजन

  • 08-Oct-25 09:24 AM

0 शिकार रोकथाम व जैव विविधता संरक्षण पर दिया गया विशेष जोर
रामानुजगंज, 08 अक्टूबर (आरएनएस)। रामानुजगंज वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह (2 से 8 अक्टूबर 2025) के तहत बलरामपुर वनमंडल में वनमण्डलाधिकारी  आलोक कुमार बाजपेयी के निर्देशन में अनेक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए। इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य वन्य प्राणियों की सुरक्षा, शिकार रोकथाम एवं मानव-वन्यजीव सहअस्तित्व को बढ़ावा देना रहा। कार्यक्रम की मुख्य गतिविधि के रूप में एन्टी स्नेयर वॉक अभियान चलाया गया, जिसके तहत संवेदनशील वन क्षेत्रों में शिकार के लिए लगाए गए विद्युत करंट के तारों एवं फंदों की पहचान कर उन्हें हटाया गया। इस अभियान में वनकर्मी, सुरक्षा श्रमिक, वन प्रबंधन समितियों के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व जनप्रतिनिधियों की भागीदारी रही। इसका मकसद केवल वन्य जीवों की रक्षा ही नहीं, बल्कि जंगलों में आने-जाने वाले पालतू मवेशियों व ग्रामीणों को भी इन खतरों से बचाना है। इसी कड़ी में वन परिक्षेत्राधिकारी धमनी आजय वर्मा एवं वन्य जीव विशेषज्ञ  अमलेन्दु मिश्र की उपस्थिति में रामचन्द्रपुर, आबादी, हरिहरपुर, बिशुनपुर जैसे हाथी प्रभावित क्षेत्रों में बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हेलमेट पहनकर हिस्सा लिया, जिससे मानव जीवन में हेलमेट की अनिवार्यता का भी संदेश दिया गया। रैली के दौरान वक्ताओं ने वन्य प्राणियों की महत्ता, जैव विविधता, प्राकृतिक संतुलन एवं मानव जीवन पर उनके प्रभाव पर विस्तार से प्रकाश डाला।
वनमण्डलाधिकारी बाजपेयी द्वारा वनमण्डल में प्रभार ग्रहण करने के तुरंत बाद एन्टी स्नेयर वॉक अभियान की शुरुआत की गई थी, जो अब पूरे वनमंडल में एक सतत आंदोलन का रूप ले चुका है। यह प्रयास न केवल वन्य जीवों की सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है, बल्कि आमजन में जागरूकता भी फैला रहा है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment