(रामानुजगंज) शारदीय नवरात्र के चौथे दिन कन्या पूजन का विशाल आयोजन किया गया

  • 06-Oct-24 12:59 PM

रामानुजगंज, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसाइटी के द्वारा शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर के वार्ड क्रमांक 9 में स्थित टाउन हॉल में कन्या पूजन का विशाल आयोजन किया गया। कन्या पूजन में सैकड़ो मां दुर्गा स्वरूप कन्या सम्मिलित हुई आयोजन की भव्यता देखते बन रही थी। कन्या पूजन में कन्याओं के वैदिक मंत्रोचारण के साथ चरण धोकर चुनरी ओढ़ाकर भोजन कराकर उपहार भी भेंट किया गया।      
विशाल कन्या पूजन आयोजन समिति के प्रमुख आकाश तिवारी ने बताया कि विगत 4 वर्षों से जिले के विभिन्न स्थानों पर हम लोगों के द्वारा विशाल कन्या पूजन कराया जाता रहा है इस वर्ष रामानुजगंज में यह आयोजन कराया गया जिसमें सैकड़ो की संख्या में मां दुर्गा स्वरूप कन्याओं का पूजा अर्चना कर पैर धोकर भोजन कराकर उपहार भेंट किया गया। श्री तिवारी ने बताया कि आयोजन को सफल बनाने में नगर के जनप्रतिनिधियों एवं व्यापारी वर्ग के लोगों का सहयोग प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से प्राप्त होता है जिस कारण से आयोजन इतनी बड़े स्तर में संभव हो पाता है। इस दौरान नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी कन्हैया लाल अग्रवाल, शैलेष गुप्ता, सुनील गुप्ता, अरुण केसरी, तारावती सिंह, शर्मिला गुप्ता, आलोक केसरी,  जस्सू केसरी, धर्म प्रकाश केसरी, अंकित कलवार सहीत अन्य लोगो ने कन्याओं का चरण धोकर उनका आशिर्वाद प्राप्त किए इस दौरान छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसयटी के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
0




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment