(रामानुजगंज) स्कूल में छुट्टी के बाद छात्रा ने छात्र का पकड़ा हाथ, शादी की जिद पर अड़ा; वीडियो वायरल
- 24-Sep-25 02:57 AM
- 0
- 0
० रामचंद्रपुर विकासखंड के हायर सेकेंडरी स्कूल की घटना, गांव वालों की भीड़ जुटी, अभिभावकों ने दी समझाइश
रामानुजगंज, 24 सितम्बर (आरएनएस)। (बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के रामचंद्रपुर विकासखंड के एक हायर सेकेंडरी स्कूल में पढऩे वाले छात्रा ने स्कूल छुट्टी के बाद एक छात्र का हाथ पकड़ लिया और शादी की जिद करने लगा। छात्र ने पहले हाथ छुड़ाने की कोशिश की, लेकिन वह हाथ नहीं छोड़ रही थी। यह देख वहां उपस्थित छात्र-छात्राओं और लोगों में हलचल मच गई। देखते ही देखते बड़ी संख्या में गांव वाले भी वहां जमा हो गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों छात्र-छात्रा लंबे समय से एक-दूसरे को जानते थे और स्कूल में साथ पढ़ते हैं। घटना के दौरान छात्र ने खुलेआम शादी की जिद करते हुए छात्रा का हाथ पकड़ रखा था। मामला बढ़ता देख किसी ने छात्र के परिजनों को सूचना दी। थोड़ी देर में छात्र के माता-पिता मौके पर पहुंचे और दोनों को काफी समझाइश दी। इसके बाद मामला शांत हुआ और छात्र-छात्रा को अलग किया गया। इस पूरी घटना का वीडियो मौके पर मौजूद कई लोगों ने बना लिया, जो अब इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। स्कूल प्रशासन की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन गांव में इस घटना की चर्चा जोरों पर है। परिजन और ग्रामीणों की समय पर समझदारी से एक बड़ा विवाद टल गया।
Related Articles
Comments
- No Comments...