
(रायगढ़) गांजा तस्करी का पर्दाफाश, तीन तस्कर गिरफ्तार
- 06-Oct-25 02:41 AM
- 0
- 0
रायगढ़, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में चक्रधरनगर पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने रविवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गांजा की तस्करी में लिप्त तीन आरोपियों को पकड़कर 1.152 किलोग्राम गांजा, वैगनआर कार और नकद रकम बरामद की है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 20 (बी) के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। संयुक्त टीम की कार्रवाई पुलिस के मुताबिक, शनिवार देर शाम इंदिरा विहार रोड स्थित विजयपुर तालाब के पास वाहनों की जांच की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सफेद रंग की वैगनआर कार (क्रमांक ष्टत्र 13 ्ररू 5411) में दो व्यक्ति गांजा लेकर घरघोड़ा की ओर से रायगढ़ आ रहे हैं। सूचना मिलते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम और साइबर सेल डीएसपी अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में पुलिस टीम ने तत्काल नाकेबंदी कर वाहनों की सघन जांच शुरू की। कुछ ही देर में संदिग्ध वाहन दिखाई दिया, जिसे रोककर तलाशी ली गई। जांच के दौरान कार में परचून के सामान—बिस्कुट, चॉकलेट आदि के बीच छिपाकर रखा गया एक कार्टन मिला, जिसमें खाकी रंग के पैकेट में गांजा पाया गया। गवाहों की मौजूदगी में वजन कराया गया, जो 1.152 किलोग्राम निकला। आरोपियों से पूछताछ में खुलासा वाहन में सवार आशीष राठौर (37 वर्ष) निवासी विनोबानगर थाना चक्रधरनगर एवं लतीफ खान (42 वर्ष) निवासी संगी कॉलोनी, सर्किट हाउस रोड थाना सिटी कोतवाली रायगढ़ से पूछताछ की गई। दोनों ने कबूल किया कि उन्होंने ग्राम औराईमुडा, घरघोड़ा के कमल बेहरा (49 वर्ष) से गांजा खरीदा था। इसके बाद पुलिस टीम ने आरोपी कमल बेहरा की गिरफ्तारी के लिए घरघोड़ा में दबिश दी। कमल बेहरा ने भी अपराध स्वीकार किया और बताया कि उसने आशीष और लतीफ को गांजा बिक्री किया था। उसकी निशानदेही पर 2000 रुपये नकद भी बरामद किए गए, जो गांजा बिक्री की रकम थी। जब्त सामान की सूची पुलिस ने मौके से निम्न सामान जब्त किया —
1 गांजा - 1.152 किलोग्राम, कीमत लगभग 5,500,
2 वैगनआर कार क्रमांक सीजी 13 ्ररू 5411, कीमत लगभग 3,00,000,
3 नकद रकम - 2,000
गिरफ्तार आरोपी
आशीष राठौर, पिता स्व. विनय कुमार (37 वर्ष), निवासी विनोबानगर थाना चक्रधरनगर
लतीफ खान, पिता खलील खान (42 वर्ष), निवासी संगी कॉलोनी सर्किट हाउस रोड थाना सिटी कोतवाली रायगढ़
कमल बेहरा, पिता गोपाल बेहरा (49 वर्ष), निवासी ग्राम औराईमुडा, घरघोड़ा
पुलिस टीम की भूमिका इस कार्रवाई में थाना चक्रधरनगर के सहायक उप निरीक्षक नंदकुमार सारथी, आरक्षक राजेश सिदार, अभय यादव, नंद किशोर भगत तथा साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, विक्रम सिंह, सुरेश सिदार, रविन्द्र गुप्ता, प्रताप बेहरा और धनंजय कश्यप की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक के निर्देश एसपी दिव्यांग पटेल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर सतत निगरानी रखने और ऐसे अपराधों में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। पुलिस ने बताया कि यह संयुक्त कार्रवाई जिले में ड्रग्स नेटवर्क को तोडऩे की दिशा में एक प्रभावी कदम साबित हुई है, और भविष्य में भी ऐसे अभियानों को जारी रखा जाएगा।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...