(रायगढ़) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने घोषित किया -1वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियानÓ आयोजन समिति

  • 14-Sep-25 05:58 AM


रायगढ़, 14 सितम्बर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आगामी 16 सितंबर को रायगढ़ में आयोजित होने वाले 'वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियानÓ के लिए आयोजन समिति का गठन किया है। इस समिति में राज्य एवं जिला स्तर के कई वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को शामिल किया गया है।
आयोजन समिति के संयोजक के रूप में उमेश पटेल नियुक्त किए गए हैं, जबकि सह- संयोजक के पद पर लाजजीत सिंह राठिया रहेंगे। समिति में कई विधायक, पूर्व विधायक, महापौर, जिला अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं, जो अभियान की सफलता के लिए काम करेंगे। समिति के अन्य प्रमुख सदस्यों में रामकुमार यादव, चातुरी नंद, अनिल शुक्ला, प्रकाश नायक, अरुण गुप्ता सहित अन्य कई वरिष्ठ नेता शामिल हैं। समिति में महिला कांग्रेस एवं युवा कांग्रेस के प्रतिनिधि भी सक्रिय रूप से जुड़ेंगे।
बंछोर
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment