
(रायगढ़) जंगल में आकाशीय बिजली गिरने से दो युवकों की मौत, तीन बकरियां भी झुलसीं
- 01-Oct-25 01:01 AM
- 0
- 0
रायगढ़, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले में मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां बिजली गिरने से दो युवकों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो युवक बकरियां चराने के लिए जंगल की ओर गए थे। जानकारी के अनुसार, आकाश किंडो (19) और लिबुर केरकेट्टा (19) जंगल में अचानक हुई बारिश से बचने के लिए एक महुआ पेड़ के नीचे खड़े थे। तभी तेज गर्जना के साथ बिजली गिरी और दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में पास में बंधी तीन बकरियां भी झुलसकर मर गईं। गांव वालों ने बताया कि दोनों युवक मेहनतकश और सरल स्वभाव के थे। घटना के बाद से गांव में शोक का माहौल है। परिजनों ने प्रशासन से आर्थिक सहायता और बिजली से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
०

)
Related Articles
Comments
- No Comments...