
(रायगढ़) फर्जी कस्टमर केयर इंजीनरियर ने लगाया सात लाख का चुना
- 31-Oct-23 03:03 AM
- 0
- 0
रायगढ़, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। टीवी सुधारवाने के लिए गूगल पर कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। फर्जी कस्टमर केयर इंजीनियर ने व्यक्ति के खातें से 7 लाख रूपए पार कर दिये। मामले में पीडि़त ने कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाया है। मिली जानकारी के अनुसार
पीडि़त कल थाना कोतवाली में आवेदन देकर ऑनलाइन ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया गया है । पीडि़त ने बताया कि दिनांक 13 अक्टूबर को उसने एमआई कंपनी की टीवी के मरम्मत के लिये गूगल से कस्टमर केयर नंबर ढूंढा और कॉल किया, थोड़ी देर बाद एक अंजान नंबर से पीडि़त के व्हाट्सएप पर पैमेंट का एक लिंक भेजा गया जिसमें रजिस्ट्रेशन/सर्विस 400 रूपये बताया गया । पीडि़त अपने यूपीआई के माध्यम से लिंक में रूपये भेजने का प्रयास किया किन्तु रकम नहीं जमा होने का पता चला। उसके बाद फिर एक नये मोबाईल नंबर से फ ोन आया जिसने बोला कि मैं कस्टमर केयर का इंजीनियर बोल रहा हूं यदि आपका लिंक में पेमैंट नहीं हो रहा है तो हम आपके घर आकर टीवी मरम्मत करने के बाद चार्ज घर पर नगद ले लेंगे। इस बाद 20 अक्टूबर को सुबह बिना जानकारी के खाते से पैसे कटने का चलने पर तुरंत बैंक जाकर बैंक खाता तथा यूपीआई नंबर व एटीएम कार्ड को बंद करवाया । बैंक से जानकारी मिली कि दिनांक 14 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक लगभग 7लाख रूपये खाते से यूपीआई के माध्यम से अज्ञात मोबाईल नंबर के धारक द्वारा निकाला गया है। आवेदन पर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति पर धोखाधड़ी का अपराध पंजीबद्ध कर मामले को जांच में लिया है।
लोकेश
00
Related Articles
Comments
- No Comments...