(रायगढ़) बुजुर्ग भाई-बहन की हत्या मामले में बड़ा खुलासा, यूपी से गिरफ्तार हुए आरोपी

  • 20-Jan-25 06:37 AM


रायगढ़, 20 जनवरी (आरएनएस)।  रायगढ़ शहर में 13 जनवरी को हुए दोहरे हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुजुर्ग भाई-बहन की घर में जघन्य हत्या करने वाले आरोपियों को पुलिस ने उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चोरी की नियत से बुजुर्ग सीताराम जायसवाल और अन्नपूर्णा जायसवाल के घर में घुसे थे। इस घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में एक युवती और दो युवक शामिल हैं। मृतक भाई-बहन कई सालों से पुरानी हटरी मार्केट क्षेत्र स्थित अपने घर में अकेले रह रहे थे, जब उनकी अज्ञात आरोपियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है, जिससे मामले का खुलासा हुआ है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच जारी है।
बंछोर
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment