
(रायगढ़) राष्ट्रीय कला महोत्सव में संस्कार के विद्यार्थियों की धूम
- 31-Oct-23 01:16 AM
- 0
- 0
0 देश राग इंटरनेशनल कल्चर हर्मोनी द्वारा भिलाई में आयेाजित
रायगढ़, 31 अक्टूबर (आरएनएस)। राष्ट्रीय कला महोत्सव देश राग नृत्य धाम कला समिति द्वारा राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता आयोजित 26 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक एस. एन. जी. ऑडिटोरियम भिलाई सेक्टर 4 एवं रामनगर शकुंतला विद्यालय ऑडिटोरियम में आयोजित प्रतियोगिता में सीनियर कैटेगरी में संस्कार पब्लिक स्कूल के ओम बंजारे को प्रथम स्थान एवं चिराग परमार को द्वितीय स्थान जबकि क्लासिकल नृत्य में यामी वैष्णव को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। संस्कार स्कूल के चित्रकला शिक्षक रूद्र वैष्णव ने बताया कि इस प्रतियोगिता में नागपुर, मुंबई ,दिल्ली, असम, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ से अलग-अलग जगहों से प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा को प्रस्तुति देने का और कला साधना को अपनी प्रतिभा से प्रस्तुति करने का मौका दिया हैं। इस प्रतियोगिता में सेमीक्लासिकल, फोक डांस, क्लासिकल, भरतनाट्यम्, कथक, कुचिपूडि, उडीसी, शास्त्रीय गायन, भजन, और चित्रकला, पेंटिंग, मूर्तिकला, इन सभी विधाओं में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता रखी गई थी। इस प्रतियोगिता में जो उच्च स्थान प्राप्त करने के बाद इंटरनेशनल प्रोग्राम हेतु श्रीलंका में प्रतिभा को दिखाने का मौका दिया जायेगा। इस प्रतियोगिता में हजारों की संख्या में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं।

संस्कार पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी सीनियर ग्रुप कैटेगरी चित्रकला मे ओम बंजारे ने प्रथम स्थान एवं चिराग परमार को द्वितीय स्थान मिला जबकि शास्त्रीय कथक नृत्य में सब जूनियर कैटेगरी में संस्कार की यामी वैष्णव प्रथम स्थान (आऊटस्टैंडिंग) पुरस्कार प्राप्त हुआ। विद्यार्थियों की सफलता पर संस्था के मार्गदर्शक रामचंंद्र शर्मा एवं प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा सहित सभी शिक्षकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
0
Related Articles
Comments
- No Comments...