
(रायगढ़) वृद्ध महिला को हाथी ने कुचला,मौत
- 19-Sep-25 02:11 AM
- 0
- 0
रायगढ़,19 सितबंर (आरएनएस)। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल के बकारूमा रेंज के रेरुमा खुर्द गांव में एक 65 वर्षीय महिला की हाथी के हमले में मौत हो गई। मृतका की पहचान फू लमेत बाई के रूप में हुई है। बताया जाता है कि यह हादसा गुरुवार रात को हुआ, जब हाथी गांव में घुस आया और कई घरों को तहस-नहस कर दिया। हमले के दौरान फूलमेत बाई को हाथी ने कुचल दिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
हादसे को लेकर गांव वालों का कहना है कि हाथियों की बढ़ती घटनाओं के बावजूद वन विभाग की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। लोगों ने विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा कि समय रहते सुरक्षात्मक उपाय किए गए होते, तो ऐसी जनहानि रोकी जा सकती थी। ग्रामीणों की मांग है कि हाथी आतंक से बचाव के लिए स्थायी समाधान निकाला जाए, ताकि भविष्य में जान-माल की हानि न हो।
Related Articles
Comments
- No Comments...