
(रायगढ़) साढ़े चार लाख रूपये रिश्वत लेते एनटीपीसी उप महाप्रबंधक गिरफ्तार
- 16-Sep-25 03:20 AM
- 0
- 0
रायगढ़, 16सितम्बर (आरएनएस)। एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रायगढ़ एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) विजय दुबे को साढ़े 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी सौदागर गुप्ता निवासी तिलाईपाली, थाना तमनार, जिला रायगढ़ ने एंटी करप्शन ब्यूरो, बिलासपुर में शिकायत दर्ज कराई थी कि जमीन का अधिग्रहण के बाद पुर्नर्वास के लिए मिलने वाली राशि को देने के लिए एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक (डीजीएम) विजय दुबे ने पांच लाख रूपये रिश्वत मांग रहे है। प्रार्थी ने एसीबी को बताया कि उनके ग्राम तिलाईपाली स्थित मकान का मौखिक बंटवारा कर तीन हिस्से किए गए थे, जिसमें वह और उनके दो पुत्र अलग-अलग हिस्सों में निवासरत हैं। एनटीपीसी द्वारा मकान और जमीन का अधिग्रहण किए जाने पर उन्हें मुआवजा राशि मिल चुकी है, लेकिन पुनर्वास के लिए उनके पुत्रों को करीब 30 लाख रुपये और मिलना था। इसमें से 14 लाख रुपये मिल चुके थे, जबकि शेष 16 लाख रुपये दिलाने के एवज में आरोपी उप महाप्रबंधक विजय दुबे ने 5 लाख रुपये रिश्वत की मांग की थी। आरोपी पहले ही 50 हजार रुपये अग्रिम के रूप में ले चुका था। प्रार्थी रिश्वत नहीं देना चाहता था, बल्कि आरोपी को रंगे हाथों पकड़वाना चाहता था। शिकायत की सत्यापन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आज 16 सितंबर को ट्रैप कार्रवाई की गई,जिसके तहत एक पेट्रोल पंप के पास एसीबी की टीम ने एनटीपीसी के उप महाप्रबंधक विजय दुबे को प्रार्थी से 4.50 लाख रुपये लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा।
मामले में एसीबी की टीम आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 7 पीसीएक्ट 1988 (संशोधित अधिनियम 2018) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है। एसीबी द्वारा आरोपी की अन्य संपत्तियों की भी जांच एसीबी द्वारा की जा रही है।
Related Articles
Comments
- No Comments...