(रायगढ़) सास और दामाद की हत्या से हड़कंप, जमीन के मुआवज़े को लेकर चल रहा था पारिवारिक विवाद

  • 03-Oct-25 11:29 AM

रायगढ़, 03 अक्टूबर (आरएनएस)। जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत रायकेरा गांव में दो लोगों की हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई है। अज्ञात हमलावरों ने एक वृद्ध महिला और उसके दामाद की गला दबाकर बेरहमी से हत्या कर दी, जबकि महिला की बेटी गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है। मृतकों की पहचान 80 वर्षीय सुकमेत सिदार और 60 वर्षीय लक्ष्मण सिदार के रूप में हुई है। सूचना मिलते ही घरघोड़ा पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने शक के आधार पर परिवार के तीन सदस्यों को हिरासत में लिया है और पूछताछ की जा रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि कुछ दिन पहले सुकमेत सिदार को एनटीपीसी द्वारा ज़मीन अधिग्रहण के बदले लाखों रुपये का मुआवज़ा मिला था। आशंका जताई जा रही है कि इसी संपत्ति को लेकर पारिवारिक विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
फिलहाल पुलिस हर पहलु पर जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान तथा घटना के सही कारणों का पता लगाने की कोशिश जारी है। गांव में इस दर्दनाक वारदात के बाद मातम पसरा हुआ है।
0

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment