
(रायगढ़-रायपुर)छत्तीसगढ़ में कांग्रेस का वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान रायगढ़ से शुरू
- 16-Sep-25 03:31 AM
- 0
- 0
0-तीन दिवसीय जनजागरण कार्यक्रम में जनसभा, हस्ताक्षर अभियान और वोटर अधिकार यात्रा का आयोजन
रायगढ़-रायपुर,16 सितंबर (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा शुरू किए गए वोट चोर, गद्दी छोड़ अभियान की शुरुआत आज रायगढ़ से हुई। यह तीन दिवसीय कार्यक्रम कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट की उपस्थिति में आयोजित किया गया। रायगढ़ में हुए इस कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान, वोटर अधिकार यात्रा और जनसभा का आयोजन हुआ। अगला चरण कोरबा में मशाल रैली के रूप में संपन्न होगा।सभा को संबोधित करते हुए सचिन पायलट ने लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा पर बल देते हुए कहा कि देश में चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता और निष्पक्षता को लेकर जनता के बीच कई सवाल उठ रहे हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग जैसे संवैधानिक संस्थानों की निष्पक्षता लोकतंत्र की आत्मा है और इस पर जनता का भरोसा बना रहना चाहिए।प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा शुरू किया गया यह अभियान देश में मतदाताओं के अधिकारों के संरक्षण हेतु एक अहम पहल है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम न सिर्फ राजनीतिक जागरूकता बढ़ाने का कार्य करेगा बल्कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया को सशक्त करने की दिशा में भी कदम होगा।रायगढ़ में यात्रा की शुरुआत सत्ती गुड़ी चौक से हुई, जो शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से होते हुए स्टेशन चौक पर समाप्त हुई। यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में लोग जुड़ते गए और शांतिपूर्ण तरीके से अपनी भागीदारी दर्ज कराई।इस अवसर पर प्रदेश प्रभारी पायलटका स्वागत उड़ीसा के झारसुगुड़ा एयरपोर्ट पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पूर्व मंत्री उमेश पटेल, कांग्रेस के सह प्रभारी विजय जांगिड़, श्रीमती जरिता लैतफलांग, मोहन मरकाम सहित अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया।कार्यक्रम में प्रदेश स्तरीय हस्ताक्षर अभियान की भी शुरुआत हुई, जिसमें आमजन ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि यह अभियान लोकतांत्रिक अधिकारों की रक्षा के लिए एक व्यापक जनजागरण प्रयास है।जनसभा में विभिन्न वक्ताओं ने शासन व्यवस्था में पारदर्शिता, कानून-व्यवस्था और आमजन के मुद्दों जैसे जल, जंगल और जमीन पर ध्यान केंद्रित करने की आवश्यकता जताई। उन्होंने जनता से अपील की कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को सजग रहना होगा।
0000
Related Articles
Comments
- No Comments...