
(रायपुर)इशरे रायपुर चैप्टर का रीजिनल चैप्टर कॉनक्लेव एवं टीवीसी टॉक-ऑन आयोजित
- 27-Sep-25 01:33 AM
- 0
- 0
रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। इशरे रायपुर चैप्टर द्वारा आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम विधिवत हुआ। प्रथम सत्र में द्वितीय रीजनल चैप्टर्स कॉन्फ्रेंस (आरसीसी) का आयोजन हुआ जिसमें ईशरे के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयन्त कुमार दास और आरडी अमरेंद्र गोस्वामी के साथ गुवाहाटी, रांची, भुवनेश्वर, कोलकाता और दिल्ली से डेलीगेट्स उपस्थित रहे। रेजिनल कॉनक्लेव में आगामी कार्ययोजनाओं पर चर्चा के साथ वर्तमान स्थिति का जायज़ा लिया गया। कार्यक्रम में ऊर्जा दक्षता, सुरक्षा नियम, और नवीन एचवीएसीआर तकनीकों पर तकनीकी सत्र शामिल रहे, जबकि पैनल डिस्कशन ने पाइपलाइन परियोजनाओं, एनर्जी मॉनिटरिंग और स्मार्ट बिल्डिंग्स जैसी अहम विषयों पर बहस महत्त्वपूर्ण चर्चा की गई । स्थानीय कंपनियों के साथ गहन बातचीत के लिए ब्रेकआउट सत्र भी आयोजित किए गए, और छत्तीसगढ़ी नृत्य-गीत व लोककला के प्रदर्शन ने डेलीगेट्स को राज्य की समृद्ध संस्कृति से अवगत कराया। नेटवर्किंग फ्रेमवर्क के अंतर्गत भविष्य के संयुक्त अवसरों और कंसोर्टियम पिचों पर भी चर्चा हुई। समापन समारोह में टीवीसी 25 का आयोजन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्रेडा अध्यक्ष भूपेंद्र सवन्नी व अपैक्स बैंक के अध्यक्ष श्री केदार गुप्ता उपस्थित रहे । उन्होंने इस कार्यक्रम के सफल आयोजन की रायपुर चैप्टर के प्रेसिडेंट सिद्धांत शर्मा को बधाई दी व भविष्य में छत्तीसगढ़ के विकास के लिए संस्थान को हर संभव सहयोग देने का वादा किया। रायपुर चैप्टर के अध्यक्ष सिद्धांत शर्मा ने टीम,स्पॉन्सर्स और डेलीगेट्स को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता सभी के लिए प्रेरणा बनकर रहेगी। त्रिपाठी
Related Articles
Comments
- No Comments...