(रायपुर)ईडी की रिपोर्ट में भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल का नाम

  • 18-Sep-25 02:50 AM

0-अफसर-नेता-कारोबारी मिलकर चला रहे थे अवैध कारोबार
रायपुर,18 सितंबर (आरएनएस): प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया चार्जशीट ने छत्तीसगढ़ की राजनीति और प्रशासनिक व्यवस्था में हलचल मचा दी है। रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछली सरकार के कार्यकाल के दौरान एक संगठित समूह “बिग बॉस ग्रुप” नाम से सक्रिय था। इस समूह में वरिष्ठ अधिकारी, नेता, कारोबारी, और यहां तक कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल और उसके नजदीकी भी शामिल थे।
ईडी के अनुसार, यह गिरोह शराब, कोयला और सट्टे जैसे क्षेत्रों में अरबों रुपये की अवैध कमाई कर रहा था। इतना ही नहीं, यह नेटवर्क ईमानदार अधिकारियों को निशाना बनाकर उनके खिलाफ झूठे आरोप गढ़ने और उनकी छवि खराब करने की साजिशें भी रचता था।
चार्जशीट में जिन लोगों के नाम शामिल हैं, उनमें वरिष्ठ अधिकारी अनिल टूटेजा, अरुणपति त्रिपाठी, सौम्या चौरसिया, नेता अनवर धेबर, कावासी लखमा और कुछ डिस्टिलरी मालिकों का उल्लेख है। ये सभी मिलकर भ्रष्टाचार का एक मजबूत जाल चला रहे थे।
रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि यह गिरोह फिल्मी कहानियों और काल्पनिक घटनाओं को आधार बनाकर अफसरों के खिलाफ झूठी जानकारी फैलाता था। एक विवादित आईपीएस अधिकारी की फर्जी डायरी को भी इसमें इस्तेमाल किया गया ताकि ईमानदार अधिकारियों पर दबाव बनाया जा सके।
ईडी का दावा है कि इस नेटवर्क ने न सिर्फ 
सरकारी सिस्टम को भ्रष्ट किया, बल्कि आम जनता का सरकारी व्यवस्था पर भरोसा भी कमजोर कर दिया। इस पूरे मामले का असर राज्य की साख पर पड़ा है, जिससे छत्तीसगढ़ की छवि राष्ट्रीय स्तर पर प्रभावित हुई है।
0000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment