(रायपुर)कांग्रेस प्रत्याशी दलजीत चावला का नामांकन चुनाव आयोग रद्द करें - विमल गुप्ता

  • 06-Feb-25 10:39 AM

0- मामला वार्ड क्रमांक 27 से फर्जी जाति के आधार पर नामांकन दाखिल करने का
रायपुर, 06 फरवरी (आरएनएस)। नगरीय निकाय चुनाव में वार्ड क्रमांक 27 से बैटरी टार्च छाप चुनाव चिन्ह पर चुनाव लड रहे निर्दलीय प्रत्याशी विमल गुप्ता ने प्रेस क्लब रायपुर में आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा की वे पुराने कांग्रेसी पार्षद रहे है बावजृद इसके वार्ड क्रमांक 27 से पार्टी ने उन्हे उपेक्षित कर दलजीत चावला को प्रत्याशी बनाया है। दलजीत चावला ने अपने नामांकन पत्र में अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी में भरा है जबकि वे सामान्य वर्ग से आते है। उन्होंने माना में जमीन खरीदी है जिसमें फार्म बी-1 में अपनी जाति सामान्य वर्ग दर्शाई है। उक्त आधार पर गुप्ता ने झूठी जानकारी देने पर कांग्रेस प्रत्याशी दलजीत चावला का नामांकन चुनाव आयोग से तत्काल रद करने की मांग की है।
00




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment