
(रायपुर)कांग्रेस में भ्रष्टाचार में भी परिवारवाद का एक नया ट्रेण्ड चलन में : भाजपा
- 23-Sep-25 11:06 AM
- 0
- 0
*प्रदेश प्रवक्ता पाण्डेय का तीखा कटाक्ष : यह बेहद शर्मनाक है कि शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बेटे को ही एजेंट बना रखा था*
रायपुर,23 सितंबर (आरएनएस):भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता शिवनारायण पाण्डेय ने कांग्रेस और विपक्षी दलों के परिवारवादी चरित्र पर तीखा कटाक्ष करते हुए कहा है कि अब तो इन पार्टियों में भ्रष्टाचार भी परिवारवाद के चरित्र का परिचय दे रहा है। छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की भूमिका पर उठे सवालों के बीच उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के मद्देनजर पाण्डेय ने कहा कि अब कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों में भ्रष्टाचार में भी परिवारवाद का एक नया ट्रेण्ड चलन में आ रहा है।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस समेत बिहार में राजद, उप्र में सपा, तमिलनाडु में डीएमके और प. बंगाल में टीएमसी का राजनीतिक चरित्र परिवारवाद के आरोपों से दागदार हो चला है। परिवार, जाति और साम्प्रदायिक तुष्टीकरण के नाम पर ये पार्टियाँ चल रही हैं, जो हर हालत में सत्ता में रहकर सरकारी खजाने और जन-धन की लूट कर रही हैं। बिहार में पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के चारा घोटाला के बाद अब सामने आया 'नौकरी के बदले जमीन (लैण्ड फॉर जॉब)' स्कैम भी इसकी एक बानगी है, जिसमें तेजस्वी यादव और मीसा भारती लाभार्थी पाए गए हैं। पाण्डेय ने कहा कि कांग्रेस में तो पीढ़ियों से जन-धन की लूट का घिनौना क्रम चल रहा है। कांग्रेस की राज्य सरकारें कांग्रेस के लिए एटीएम का काम करती रही हैं और आज भी यह नजारा देखने को मिल रहा है। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की पिछली भूपेश सरकार ने तो प्रदेश को गांधी-फेमिली का एटीएम बनाकर रख दिया था।
भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पाण्डेय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल भ्रष्टाचार के आरोपों और जाँच की प्रक्रिया से जूझ ही रहे हैं, उनके बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी और जमानत याचिकाओं के खारिज होने के बाद यह 'आईने की तरह' साफ नजर आ रहा है कि कांग्रेस में भ्रष्टाचार भी परिवार के दायरे में हो रहा है। नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी जमानत पर हैं, वहीं राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा जमीन घोटाले मामले में सघन जाँच प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं। पाण्डेय ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े शराब घोटाले में पूर्व मुख्यमंत्री बघेल ने अपने बेटे को ही एजेंट बना रखा था, जिसके इशारे पर ब्यूरोक्रेसी काम कर रही थी। पाण्डेय ने कहा कि जनता सबकुछ देखती है, इसलिए जनादेश के जरिए परिवर्तन कर भ्रष्ट लोगों को सत्ता से उखाड़ फेंकने में जरा भी विलम्ब नहीं करती।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...