(रायपुर)गौठान में भूख से गायों की मौत की जांच हेतु कांग्रेस ने बनाई समिति

  • 26-Sep-25 12:05 PM

रायपुर, 26 सितम्बर (आरएनएस): रायपुर जिले के आरंग विकासखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत समोदा स्थित गौठान में 16 गायों की भूख व तड़प-तड़प कर हुई मौत की घटना को गंभीरता से लेते हुए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने जांच समिति का गठन किया है। यह निर्णय प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज के निर्देश पर लिया गया। समिति का संयोजन विकास उपाध्याय को सौंपा गया है, जबकि इसमें छाया वर्मा (पूर्व सांसद), केशव अग्रवाल (महानगर अध्यक्ष–पीसीसी), ममता दुबे (पूर्व महापौर), उदयशंकर वर्मा (जिला अध्यक्ष–रायपुर ग्रामीण) और कैलाश साहू (ब्लॉक अध्यक्ष, आरंग) को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री संगठन व प्रवक्ता कुलदीप सिंह जुनेजा द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि समिति के सदस्य मौके पर जाकर प्रभावित गौशाला, ग्रामवासी तथा संबंधित शाला कर्मियों से मिलकर वस्तुस्थिति की जानकारी लें। घटना की पूरी जानकारी लेकर आवश्यक कार्रवाई करते हुए अपनी रिपोर्ट प्रदेश कांग्रेस कमेटी को शीघ्र प्रस्तुत करें।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment