(रायपुर)छत्तीसगढ़ के 12 जिलों में बाढ़ के हालात, 21 में भारी बारिश का अलर्ट
- 09-Jul-25 07:11 AM
- 0
- 0
बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग के लिए बड़ी चेतावनी
रायपुर, 09 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में पिछले पांच दिनों से लगातार बारिश के कारण कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं। मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को राज्य के ज्यादातर जिलों में बारिश और बाढ़ की चेतावनी जारी की गई है। बारिश से प्रदेश के ज्यादातर नदी-नालों में उफान है। वहीं, राजधानी रायपुर में भी मंगलवार देर रात से बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण रायपुर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।
आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को रायपुर-बिलासपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश के साथ अचानक बाढ़ आने की चेतावनी जारी की गई है। राजनांदगांव, बालोद, दुर्ग, धमतरी,गरियाबंद, महासमुंद और बलौदाबाजार 7 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, रायपुर, कोरबा, कबीरधाम, रायगढ़, सूरजपुर, बलरामपुर सहित प्रदेश के 21 जिलों में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि पांच जिलों में मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।
महानदी का जलस्तर बढ़ा
राजिम में महानदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है। त्रिवेणी संगम स्थित कुलेश्वर महादेव की सीढिय़ां डूब गई हैं। वहीं, रायगढ़ में भी हो रही बारिश के कारण केलो नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। नदी के जलस्तर में लगातार हो रही वृद्धि के कारण बांध के दो गेट खोले गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन बिलासपुर, दुर्ग और रायपुर संभाग में भारी बारिश होनी की संभावना है।
रायपुर के तापमान में गिरावट
मंगलवार से राजधानी रायपुर में बारिश हो रही है। दिनभर बादल छाए रहे। अधिकतम तापमान जहां 25 डिग्री तक सिमट गया, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री के आसपास बना रहा। बुधवार को भी हल्की से मध्यम बारिश और कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ छींटों की संभावना जताई है।
मॉनसूनी सिस्टम एक्टिव
मौसम विभाग के अनुसार गंगीय पश्चिम बंगाल में बना निम्न दबाव का क्षेत्र 7.6 किमी ऊंचाई तक चक्रीय परिसंचरण के रूप में फैला है। धीरे-धीरे झारखंड होते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ रहा है। मॉनसून की द्रोणिका भटिंडा, मेरठ, वाराणसी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक फैली हुई है। दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा तक भी एक ऊपरी हवा की द्रोणिका सक्रिय है। जिस कारण राज्य में तेज बारिश हो रही है।्र
एसएस
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...