(रायपुर)छत्तीसगढ़ में पायलट के सारे प्रोजेक्ट फेल: भाजपा

  • 24-Sep-25 10:22 AM

**कांग्रेस में मचे घमासान पर भाजपा ने किया तीखा कटाक्ष**

रायपुर,23 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ कांग्रेस में चल रही आंतरिक खींचतान पर भाजपा ने जोरदार हमला बोला है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजयशंकर मिश्रा ने कहा है कि कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट राज्य के नेताओं और कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में पूरी तरह नाकाम साबित हो रहे हैं। मिश्रा ने तंज करते हुए कहा कि पायलट के सारे "पायलट प्रोजेक्ट" एक-एक करके फेल हो रहे हैं, जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि कांग्रेस अब नेतृत्वविहीन हो चुकी है।

मिश्रा ने कहा कि लगातार दौरों के बावजूद पायलट के सामने ही कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता आपसी संघर्ष में उलझे हुए हैं। प्रदेश कांग्रेस की कार्यकारिणी की घोषणा तक नहीं हो पाई है और वर्तमान अध्यक्ष दीपक बैज पिछले दो सालों से "उधार की कार्यकारिणी" के भरोसे पार्टी चला रहे हैं।

उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में हुई पोलिटिकल अफेयर कमेटी की बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपक बैज और नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत के खिलाफ खुला मोर्चा खोला था। इस एजेंडे को पूर्व मंत्री रविंद्र चौबे ने आगे बढ़ाया, लेकिन जिला अध्यक्षों की बैठक में बैज और बघेल समर्थकों के बीच जिस तरह टकराव हुआ, उससे यह साफ हो गया कि अब कांग्रेस के भीतर "पीसीसी बनाम बीसीसी" यानी प्रदेश कांग्रेस कमेटी बनाम भूपेश कांग्रेस कमेटी के बीच सत्ता संघर्ष छिड़ गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस के भीतर ऐसी सिरफुटौव्वल की स्थिति बन गई है कि कोई किसी की बात सुनने को तैयार नहीं है। ऐसे हालात में सचिन पायलट न केवल पार्टी को एकजुट करने में असफल साबित हो रहे हैं, बल्कि यह भी बड़ा सवाल है कि वे खुद को गुटीय संघर्ष की काजल कोठरी से बेदाग कैसे बचा पाएंगे।

मिश्रा ने कहा कि यह आंतरिक कलह अब कांग्रेस के लिए एक राजनीतिक आपदा बनती जा रही है, जिससे निपटना उसके नेतृत्व के बस की बात नहीं दिख रही है।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment