(रायपुर)छत्तीसगढ़ में हेल्थ, वेलनेस और पर्यटन में 3,119 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्ताव, 7 हजार से अधिक रोजगार के अवसर

  • 24-Sep-25 11:32 AM

रायपुर, 24 सितंबर (आरएनएस):छत्तीसगढ़ तेजी से स्वास्थ्य, वेलनेस और पर्यटन के क्षेत्र में राष्ट्रीय पहचान बना रहा है। राजधानी रायपुर स्थित ओमाया गार्डन में आयोजित *छत्तीसगढ़ केयर कनेक्ट* कार्यक्रम में कुल 3,119.07 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्तावों की घोषणा हुई है, जिनसे 7,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

कार्यक्रम में राज्य के मुख्यमंत्री ने कहा कि छत्तीसगढ़ अब पारंपरिक कोर सेक्टर से आगे बढ़कर हेल्थकेयर, वेलनेस और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है। यह कार्यक्रम प्रधानमंत्री के विकसित भारत के विज़न से प्रेरित है, जिसके तहत राज्य सरकार ने अब तक 350 से अधिक प्रशासनिक और नीतिगत सुधार लागू किए हैं।

*हेल्थ सेक्टर में 2,466.77 करोड़ के प्रस्ताव, 2,800 से अधिक नए हॉस्पिटल बेड*

कार्यक्रम में हेल्थकेयर क्षेत्र के 11 बड़े प्रोजेक्ट्स के लिए 2,466.77 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित किया गया। इनसे लगभग 6,000 लोगों को रोजगार मिलेगा और प्रदेश में 2,800 से अधिक नए अस्पताल बेड्स की सुविधा विकसित की जाएगी।

*प्रमुख प्रस्तावों में शामिल हैं*

 

* **बॉम्बे हॉस्पिटल रायपुर** – 300 बेड, 680.37 करोड़ रुपये, 500 रोजगार

* **माँ पद्मावती मेडिकल साइंसेज रायपुर** – 750 बेड, 340 करोड़, 1,500 रोजगार

* **आरोग्यमृत वेलनेस सेंटर रायपुर** – 300 करोड़, 1,000 रोजगार

* **फोर सीज़न हॉस्पिटल रायपुर** – 600 बेड, 302 करोड़, 1,400 रोजगार

* **गिन्नी देवी गोयल मणिपाल हॉस्पिटल** – 500 बेड, 307 करोड़, 100 रोजगार

* **नीरगंगा हॉस्पिटल रायपुर** – 450 बेड, 205.23 करोड़, 302 रोजगार

इसके अलावा, कई अन्य मल्टी और सुपर स्पेशलिटी अस्पतालों के प्रस्ताव भी शामिल हैं, जो स्वास्थ्य सेवाओं को आधुनिक और सर्वसुलभ बनाएंगे।

*पर्यटन और होटल सेक्टर में 652.3 करोड़ रुपये के प्रस्ताव*

पर्यटन और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में 652.3 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनसे 1,000 से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे। राज्य में पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिए जाने से निवेशकों को विशेष लाभ मिल रहा है।

 

*कुछ प्रमुख प्रस्ताव*

 

* **वेस्टिन होटल रायपुर (सारदा ग्रुप)** – 212.7 करोड़ रुपये, 400 रोजगार

* **अम्यूज़ोरामा एम्यूज़मेंट पार्क एंड होटल** – 80.91 करोड़, 300 रोजगार

* **इन्फेरियन होटल एंड रिसॉर्ट** – 80 करोड़

* **होटल जिंजर रायपुर (डीएसएस ग्रुप)** – 78 करोड़, 135 रोजगार

* **एमएम होटल इन एंड रिसॉर्ट्स** – 63 करोड़, 110 रोजगार

राज्य के अन्य हिस्सों जैसे धमतरी, बालोद और राजनांदगांव में भी होटल और रिसॉर्ट्स के प्रस्ताव आए हैं, जिनसे ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

*मेडिसिटी और फार्मा हब की स्थापना*

नवा रायपुर में *मेडिसिटी* विकसित किया जा रहा है, जिससे छत्तीसगढ़ राष्ट्रीय स्तर पर मेडिकल हब बन सकेगा। इसके अलावा, फार्मा सेक्टर के लिए समर्पित *फार्मा हब* की योजना बनाई गई है, जहां दवा निर्माण की इकाइयाँ एक साथ संचालित होंगी। इससे स्वास्थ्य सेवाओं को सपोर्ट करने वाली इंडस्ट्री को भी बढ़ावा मिलेगा।

*एआई और डाटा सेंटर पार्क*

राज्य सरकार ने नवा रायपुर में एआई डाटा सेंटर पार्क के निर्माण की घोषणा की है। यह भविष्य में छत्तीसगढ़ को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डाटा मैनेजमेंट का केंद्र बना सकता है। इससे जुड़े उद्योगों में निवेश की भी काफी संभावनाएं हैं।

*निवेशकों के लिए सिंगल विंडो सिस्टम*

राज्य सरकार ने निवेश प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए ‘वन क्लिक’ सिंगल विंडो प्रणाली लागू की है, जिससे उद्यमियों को सभी स्वीकृतियाँ एक ही प्लेटफॉर्म पर मिल रही हैं। हाल ही में दिल्ली इन्वेस्टर्स समिट में शामिल पालीमैटेक कंपनी को मात्र तीन माह में भूमि आवंटन और आवश्यक अनुमतियाँ प्रदान की गईं।

*10 महीनों में मिले 7.5 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव*

राज्य को पिछले 10 महीनों में करीब 7.5 लाख करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मिले हैं। औद्योगिक नीति में लचीलापन और राज्य की अनुकूल लोकेशन इसे निवेशकों के लिए आकर्षक बनाती है। रेल, सड़क, हवाई मार्ग और एयर कार्गो सेवा से कनेक्टिविटी और मजबूत हुई है।

*सेवा क्षेत्र की ओर नया झुकाव*

अब तक स्टील, सीमेंट, पावर और एल्युमिनियम जैसे कोर सेक्टरों पर निर्भर रहे छत्तीसगढ़ में अब हेल्थ, वेलनेस, हॉस्पिटैलिटी, पर्यटन और एआई जैसे सेवा क्षेत्रों में तेज़ी से निवेश बढ़ रहा है।

*कार्यक्रम में शामिल प्रमुख अधिकारी*

इस आयोजन में उद्योग, पर्यटन, स्वास्थ्य, ऊर्जा और प्रशासनिक विभागों के वरिष्ठ अधिकारी तथा निजी क्षेत्र के प्रमुख निवेशक उपस्थित रहे।

इस अवसर पर राज्य सरकार ने भरोसा दिलाया कि नई औद्योगिक नीति के तहत निवेशकों को हर संभव सहयोग दिया जाएगा और सभी सुविधाएँ पारदर्शी, समयबद्ध और सरल तरीके से प्रदान की जाएंगी।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment