
(रायपुर)छत्तीसगढ़ शराब घोटाला चैतन्य बघेल को आज मिल सकती है EOW रिमांड, कोर्ट में पेशी जारी
- 24-Sep-25 10:38 AM
- 0
- 0
रायपुर,24 सितंबर (आरएनएस): छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित शराब घोटाले में बड़ा अपडेट सामने आया है। इस मामले में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे **चैतन्य बघेल** को आज आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जा सकता है। रायपुर स्पेशल कोर्ट में EOW और ACB की संयुक्त टीम ने चैतन्य को हिरासत में लेने के लिए **प्रोडक्शन वारंट** के तहत अर्जी लगाई है।
पुलिस ने चैतन्य को रायपुर सेंट्रल जेल से कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच कोर्ट में पेश किया, जहां अब सुनवाई जारी है। इससे पहले EOW ने चैतन्य को हिरासत में लेने के लिए वारंट जारी किया था, लेकिन उनके वकीलों ने गिरफ्तारी से बचाव के लिए हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की थी। हाईकोर्ट ने उन्हें स्पेशल कोर्ट में याचिका लगाने की सलाह दी थी। इसके बाद स्पेशल कोर्ट ने चैतन्य की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी, और अब एक बार फिर EOW ने प्रोडक्शन वारंट दाखिल किया है।
**जन्मदिन पर हुई थी गिरफ्तारी**
गौरतलब है कि **18 जुलाई**, उनके जन्मदिन के दिन, प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने चैतन्य बघेल को **भिलाई स्थित उनके आवास** से **धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA), 2002** के तहत गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी EOW/ACB द्वारा दर्ज FIR के आधार पर की गई, जिसमें IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की धाराएं लगाई गई थीं।
**16.70 करोड़ नकद मिले, घोटाले का आंकड़ा 2500 करोड़ पार**
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि शराब घोटाले के जरिए राज्य सरकार के खजाने को गंभीर नुकसान पहुंचाया गया। आरोप है कि करीब **2,500 करोड़ रुपए की अवैध कमाई** सीधे लाभार्थियों तक पहुंचाई गई।
ईडी की जांच में यह भी सामने आया है कि चैतन्य बघेल को इस घोटाले से **करीब 16.70 करोड़ रुपये नकद** प्राप्त हुए, जिसे कथित तौर पर उन्होंने अपने पास रखा।
**पहले से गिरफ्त में कई बड़े चेहरे**
इस मामले में चैतन्य से पहले ही कई बड़े अधिकारी और व्यापारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं। इनमें आबकारी विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, सप्लायर और कथित बिचौलिये शामिल हैं, जिन पर घोटाले की योजना तैयार करने और रकम के लेन-देन में शामिल होने का आरोप है।
अब निगाहें कोर्ट की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि चैतन्य बघेल को EOW की रिमांड पर सौंपा जाएगा या नहीं।
---
Related Articles
Comments
- No Comments...