(रायपुर)तेलीबांधा क्षेत्र के फार्म हाउस में छापा, हुक्का तथा विदेशी शराब जब्त

  • 15-Sep-25 11:02 AM

0-न्यूड पार्टी के बाद राजधानी में शराब पार्टी की चर्चा
रायपुर, 15 सितम्बर (आरएनएस)। तेलीबांधा स्थित फर्म हाउस में एक शराब पार्टी के दौरान पुलिस द्वारा मारे गए छापा में हुक्का पाट तथा विदेशी शराब बड़ी मात्रा जब्त की गई है। 
राजधानी में न्यूड पार्टी के पश्चात आज पुलिस को एक और सफलता मिली है। एक निजी फर्म हाउस में कई सफेद पोश की पार्टी में जमकर विदेशी शराब तथा हुक्का का प्रयोग करने वालों को पकड़ा गया। पहले आबकारी विभाग को इसकी सूचना दी गई, जिसमें आबकारी विभाग ने खानापूर्ति कर सिर्फ शराब की जब्ती दिखाई, लेकिन इसके पश्चात पुलिस को पता लगा तो वे चार दिवारी फांदकर फार्म हाउस पहुंचे जिसके कारण यहां पर भगदड़ मंच गई। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार यहां पर एक व्यक्ति चावला को हिरासत में लिया गया है, बाकी लोगों से पूछताछ की जा रही है। ज्ञात रहे हुक्का में चरस, अफिम का उपयोग किया जाता है, पुलिस इस संबंध में जानकारी ले रही है। ज्ञात रहे राजधानी में न्यूड पार्टी के आयोजन को लेकर काफी हल्ला मचा इसके पश्चात संबंधित लोगों की धरपकड़ की गई है। इन सभी से पूछताछ की जा रही है। 
आर. शर्मा 
००
 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment