(रायपुर)निवेश पर दोगुना मुनाफे का झांसा, 5 करोड़ की ठगी का मामला दर्ज

  • 24-Sep-25 10:42 AM

रायपुर,24 सितंबर (आरएनएस):राजधानी में एक और बड़ा निवेश घोटाला सामने आया है, जहां महज 100 दिनों में रकम दोगुनी करने का लालच देकर **5 करोड़ रुपये की ठगी** की गई है। पीड़ित अनवर मोहम्मद और उनके कुछ साथियों ने इस फर्जीवाड़े का शिकार होने के बाद टिकरापारा थाना में FIR दर्ज कराई है।

अनवर मोहम्मद को यूट्यूब के माध्यम से **‘A Square Consultancy’** नामक कंपनी की जानकारी मिली थी। इस कंपनी ने **ऑनलाइन ट्रेडिंग** के जरिए भारी रिटर्न का दावा करते हुए निवेशकों को आकर्षित किया। कंपनी ने प्रचार किया कि यदि निवेश किया जाए तो सिर्फ **100 दिनों में पैसा दोगुना** कर के लौटाया जाएगा।

कंपनी का संचालक **अनिरुद्ध दलवी** खुद रायपुर आया और निवेशकों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात कर भरोसा दिलाया। उसकी बातों में आकर अनवर और उनके साथियों ने करीब 5 करोड़ रुपये नगद और ऑनलाइन माध्यम से निवेश कर दिए।

लेकिन जब तय समय बीतने के बाद भी कोई रिटर्न नहीं मिला और संपर्क करने पर टाल-मटोल शुरू हुई, तब निवेशकों को धोखाधड़ी का शक हुआ। इसके बाद सभी ने मिलकर टिकरापारा पुलिस थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। आरोपी अनिरुद्ध दलवी इस समय **फरार** है, लेकिन पुलिस ने जल्द कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

**सावधानी जरूरी, कह रहे विशेषज्ञ**

वित्तीय मामलों के विशेषज्ञों ने इस घटना को चेतावनी मानते हुए कहा है कि कोई भी निवेश करने से पहले संबंधित कंपनी की **पंजीकरण स्थिति, बाजार में साख और संचालकों की पृष्ठभूमि की पूरी जांच** करनी चाहिए। इस तरह के हाई रिटर्न वाले वादों के पीछे अक्सर ठगी का जाल होता है।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment