
(रायपुर)पूर्व गृहमंत्री कंवर ने कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग की, सीएम ने जांच का किया आश्वासन
- 24-Sep-25 11:16 AM
- 0
- 0
रायपुर,24 सितंबर (आरएनएस):पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कोरबा के कलेक्टर अजीत बसंत को हटाने की मांग की है। इस मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा है कि पूर्व मंत्री की शिकायत की जांच कराई जाएगी, उसके बाद उचित फैसला लिया जाएगा।
सीएम ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ननकीराम कंवर भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और उनके पत्र की जांच प्रक्रिया जारी है।
ननकीराम कंवर ने आरोप लगाया है कि कोरबा के कलेक्टर अजीत बसंत एक हिटलर जैसे प्रशासनिक रवैये के साथ काम कर रहे हैं और उनके ऊपर भ्रष्टाचार के दर्जनों मामले दर्ज हैं। उन्होंने कलेक्टर के खिलाफ 14 अलग-अलग गंभीर शिकायतें की हैं, जिनमें पक्षपातपूर्ण कार्यवाही और जिला खनन कोष (DMF) में गड़बड़ी भी शामिल है।
पूर्व गृहमंत्री ने कहा है कि कलेक्टर संवैधानिक अधिकारों का दुरुपयोग कर रहे हैं और उनके समर्थकों के खिलाफ अनुचित कार्रवाई कर रहे हैं।
इसके अलावा, ननकीराम कंवर ने यह शिकायत सीएस, डीजीपी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष किरण देव और संगठन महामंत्री पवन साय को भी भेजी है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि तीन दिन के अंदर कलेक्टर का तबादला नहीं किया गया, तो वे प्रशासन के खिलाफ धरने पर बैठने को मजबूर होंगे। उन्होंने इसे सरकार और प्रशासन की जिम्मेदारी बताया है।
मुख्यमंत्री ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कराने का भरोसा दिया है और स्थिति पर नजर बनाए रखने का निर्देश दिया है।
Related Articles
Comments
- No Comments...