(रायपुर)प्राथमिक शाला मेचका में हुआ न्यौता भोजन

  • 16-Sep-25 01:01 AM

नगरी   16 सितंबर (आरएनएस)।  शाला विकास समिति प्राथमिक शाला मेचका की अध्यक्ष विमला ध्रुवा के पति पूनम साय ध्रुवा की जन्म दिवस के पवित्र अवसर पर उनके धर्मपत्नी श्रीमती विमला ध्रुवा  के सौजन्य से आज प्राथमिक शाला मैचका में नेवता भोज दिया गया। इस पवित्र अवसर को देने के लिए हम शाला परिवार की ओर से हार्दिक शुभकामनाएं देते हैं । आप जहां भी रहें हमेशा खुशहाल रहें, बहुत -बहुत साधुवाद ।इस अवसर पर श्रीमती विमला ध्रुवा ने बच्चों को कापी पेन भेंट किया और नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण करने हेतु प्रोत्साहित किया। शाला समिति के साथ पालक गण भी उपस्थित रहे।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment