(रायपुर)मेडिकल कॉलेज की मान्यता में रिश्वत का खुलासा, सीबीआई चार्जशीट में 53 लाख की लेन देन और फ्लाइट टिकट का जिक्र
- 25-Sep-25 10:59 AM
- 0
- 0
रायपुर,25 सितंबर (आरएनएस):श्री रावतपुरा सरकार इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च (SRIMSR) से जुड़ी मान्यता प्रक्रिया में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला सामने आया है। सीबीआई द्वारा दाखिल की गई चार्जशीट में 53 लाख रुपये की रिश्वत के लेन-देन का खुलासा हुआ है। साथ ही, जांच में यह भी सामने आया है कि राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के यूजी-पीजी बोर्ड की टीम गठित होने से पहले ही सदस्यों के फ्लाइट टिकट बुक कर दिए गए थे।
सीबीआई ने इस मामले में संस्था से जुड़े प्रमुख रविशंकर महाराज, संजय शुक्ला, डॉ. अतिन कुंडू और मेयूर रावल समेत 10 अन्य लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लिए थे। निगरानी में मिले साक्ष्यों से यह स्पष्ट हुआ कि मान्यता दिलाने के लिए पहले से ही अधिकारियों और कॉलेज प्रबंधन के बीच गुप्त लेन-देन की तैयारी चल रही थी।
रिश्वतखोरी के इस गंभीर मामले के बाद कॉलेज पर सख्त कार्रवाई की गई है। इस वर्ष SRIMSR को “जीरो ईयर” घोषित किया गया है, जिसका मतलब है कि अब संस्थान में नए छात्रों का एडमिशन नहीं हो सकेगा।
गौरतलब है कि इस घोटाले में राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (NMC) के कुछ सदस्य भी संलिप्त पाए गए हैं, जिनमें से कई की गिरफ्तारी हो चुकी है। मामले की जांच अभी भी जारी है।
Related Articles
Comments
- No Comments...