(रायपुर)राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर बोले सीएम – NSS की सेवा ही राष्ट्र सेवा है

  • 24-Sep-25 10:32 AM

रायपुर,24 सितंबर (आरएनएस):राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस के अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णु देव साय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। यह कार्यक्रम पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया था।

मुख्यमंत्री ने इस मौके पर NSS से जुड़े युवाओं को बधाई दी और कहा कि यह संगठन निस्वार्थ सेवा की मिसाल है। उन्होंने कहा कि जब युवा एक पौधा लगाते हैं या किसी जरूरतमंद को अस्पताल पहुंचाते हैं, तो वह भी राष्ट्र सेवा ही होती है। मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में मेधावी छात्रों को सम्मानित भी किया।

इस अवसर पर उन्होंने जानकारी दी कि रजत जयंती वर्ष के तहत इस तरह के आयोजन किए जा रहे हैं और राज्य स्थापना दिवस पर भी विशेष कार्यक्रम होगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया गया है। मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री ने इस निमंत्रण को स्वीकार कर लिया है।

मुख्यमंत्री साय ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि देश को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रधानमंत्री के संकल्प में छत्तीसगढ़ की भूमिका अहम होगी, और इसमें NSS का बड़ा योगदान हो सकता है।

उन्होंने यह भी बताया कि राज्य सरकार युवाओं को नौकरी देने के साथ-साथ स्वरोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रही है। नई उद्योग नीति के तहत युवाओं को एक रुपये में जमीन देने की योजना बनाई गई है।

इस राज्य स्तरीय आयोजन में मंत्री टंक राम वर्मा समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए NSS के छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

---




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment