(रायपुर)रेलवे स्टेशन में भीड़ के बीच अनहोनी रोकने आरपीएफ अलर्ट

  • 19-Oct-25 01:50 AM

रायपुर, 19 अक्टूबर (आरएनएस)। त्योहारों पर घर जाने वाले लाखों यात्रियों को ट्रेन में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे का पूरा अमला दिन रात लगा हुआ है. इसी बीच रायपुर रेलवे स्टेशन में पिछले दिनों आईजी और डीआईजी ने भी दौरा किया था, जिसमें उन्होंने क्राउड मैनेजमेंट को लेकर आरपीएफ कमांडेंट और पोस्ट प्रभारियों की बैठक ली थी.रायपुर रेलवे स्टेशन में इन दिनों यात्रियों की भीड़ को ैनेज करने के लिए 3 आरपीएफ इंस्पेक्टर और 30 से अधिक स्टॉफ को ्यूटी के लिए बाहर से बुलाया गया है. रायपुर रेल मंडल के एएससी भी ायपुर रेलवे स्टेशन में मुस्तैदी से ड्यूटी करते नजर आए. वहीं दुर्ग रेलवे टेशन में भी आरपीएफ कमांडेंट पहुंचे थे, जहां उन्होंने यात्रियों को किसी भी ्रकार की ट्रेन में चढऩे और उतरने में परेशानी हो इसका ख्याल रखने के निर्देश दिए गए थे.वहीं आरपीएफ ने सिविल ड्रेस में भी आरपीएफ स्टॉफ को गुप्त निगरानी में रखा हुआ है, जो ये सुनिश्चित करते है कि ट्रेन में चढ़ते-उतरते समय किसी भी यात्री का कोई सामान चोरी न हो. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे से भी पैनी नजर रखी जा रही है.
०००




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment