
(रायपुर)वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव को मिली पदोन्नोति
- 01-Oct-24 03:05 AM
- 0
- 0
रायपुर, 01 अक्टूबर (आरएनएस)। वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी पवन देव को पदोन्नति देते हुए पुलिस महानिदेशक का रैंक प्रदान कर दिया गया है। गृह मंत्रालय से इस संबंध में आदेश संयुक्त सचिव अभिजीत सिंह के हस्ताक्षर से जारी किया गया है। पदोन्नति दिनांक यानि 2 जुलाई 2024 से यह पदोन्नति देते हुए उनका वेतनमान बढ़ाया गया है।
बता दें कि कि पूर्व में चल रही जांच के चलते पवन देव की पदोन्नति रोकी गई थी और उनकी जांच से संबंधित लिफाफा बिना खोले ही रख दिया गया था। इस बीच तमाम विभागीय औपचारिकताएं पूरी की गई और उन्हें बैक डेट यानि पदोन्नति दिनांक से ही प्रमोशन दे दिया गया। इस पदोन्नति के साथ ही प्रदेश में डीजीपी का पद खाली होने पर पवन देव भी इस पद के प्रबल दावेदार हो जायेंगे।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...