(रायपुर)वोटर अधिकार यात्रा बेमेतरा पहुंची, रतनपुर, तखतपुर, मुंगेली में हुआ जनसंपर्क और आमसभा का आयोजन

  • 17-Sep-25 02:23 AM

रायपुर, 17 सितंबर (आरएनएस )  छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस द्वारा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान के अंतर्गत निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा आज दूसरे दिन कोरबा से आरंभ होकर पाली, रतनपुर, तखतपुर और मुंगेली होते हुए बेमेतरा पहुंची। इस दौरान हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा और सभाओं के माध्यम से मतदाता सूची से संबंधित मुद्दों पर जागरूकता लाई गई।यात्रा के दौरान रतनपुर और मुंगेली में आयोजित आमसभा को ांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने संबोधित किया। जनसंपर्क के इस चरण में विभिन्न स्थानों पर स्थानीय नागरिकों और कार्यकर्ताओं ने मंच बनाकर यात्रा का स्वागत या।रतनपुर और मुंगेली की आमसभाओं में छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने मतदाता सूची में संभावित अनियमितताओं को लेकर चिंता ाहिर करते हुए कहा कि लोकतंत्र की बुनियाद मताधिकार है और यदि यह कमजोर होता है, तो संपूर्ण व्यवस्था प्रभावित होती है। न्होंने कहा कि कांग्रेस इस विषय पर देशभर में संवाद स्थापित कर रही है ताकि नागरिकों का विश्वास चुनावी प्रक्रिया में बना रहे।सभा को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ीपक बैज ने भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राज्य के विभिन्न वर्गों की समस्याओं को उठाने के साथ कांग्रेस यह भी चाहती है कि सभी योग्य मतदाताओं को मतदान का अधिकार सुनिश्चित मिले। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची में सुधार लोकतंत्र की मजबूती के लिए ावश्यक है।इस अवसर पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं एआईसीसी महासचिव भूपेश बघेल ने भी मतदाता सूची से जुड़े विषयों पर अपनी बात रखते हुए कहा कि कांग्रेस का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न हो। उन्होंने राज्य में विभिन्न वर्गों की समस्याओं का भी उल्लेख किया और कहा कि इन विषयों को लेकर कांग्रेस जन लगातार जनसंपर्क कर रही है।नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने कहा कि सभी वर्गों के लोगों को मतदान का अधिकार सुनिश्चित करना लोकतंत्र की मजबूती के लिए जरूरी है।इस यात्रा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता टी.एस. सिंहदेव, ताम्रध्वज साहू, विजय ांगिड़, देवेन्द्र यादव, डॉ. शिवकुमार डहरिया, उमेश पटेल, जयसिंह अग्रवाल, गुरू रूद्र कुमार, प्रेमसाय सिंह टेकाम सहित कई विधायक, पूर्व मंत्री एवं कार्यकर्ता शामिल हुए।कल यह यात्रा राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई में पहुंचेगी, जहां हस्ताक्षर अभियान, पदयात्रा और जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment