(रायपुर)शराब घोटाला में राज्य सरकार की बड़ी कार्रवाई, 22 आबकारी अधिकारी निलंबित, आदेश जारी
- 10-Jul-25 11:30 AM
- 0
- 0
रायपुर 10 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ के बहुचर्चित 2174 करोड़ रुपये के शराब घोटाले में राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 22 वाणिज्य कर आबकारी अधिकारियों को निलंबित कर दिया है, जिसका आदेश आबकारी विभाग ने जारी किया है। उल्लेखनीय है कि सोमवार 7 जुलाई को 29 आबकारी अधिकारियों के खिलाफ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (ईओडब्ल्यू) ने विशेष कोर्ट में चालान पेश किया था, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है।
नोटिस के बाद भी पेश नहीं हुए आरोपी
उल्लेखनीय है कि शराब घोटाले के इस मामले में 29 आरोपियों को ईओडब्ल्यू की ओर से समन जारी किया गया था, लेकिन गिरफ़्तारी के डर से कोई भी आरोपी कोर्ट में पेश नहीं हुए। अब अदालत इन सभी आरोपियों को 20 अगस्त तक पेश होने के लिए नोटिस जारी किया है।
ये अधिकारी हुए निलंबित
जिन अधिकारियों को निलंबित किया गया है उनमें उपायुक्त आबकारी अनिमेष नेताम, विजय सेन शर्मा, अरविंद कुमार पाटले, सहायक आयुक्त प्रमोद कुमार नेताम, रामकृष्ण मिश्रा, विकास कुमार गोस्वामी, ।
जिला आबकारी अधिकारी इकबाल खान, नितिन खंडुजा, सहायक जिला आबकारी अधिकारी, नवीन प्रताप सिंग तोमर, सहायक आयुक्त आबकारी, मंजुश्री कसेर सहायक आबकारी अधिकारी, सौरभ बख्शी, सहायक आयुक्त आबकारी, दिनकर वासनिक सहायक आयुक्त आबकारी, मोहित कुमार जायसवाल, जिला आबकारी अधिकारी, नीतू नोतानी ठाकुर, उपायुक्त आबकारी, गरीबपाल सिंह दर्दी, जिला आबकारी अधिकारी, नोहर सिंह ठाकुर, उपायुक्त आबकारी, सोनल नेताम, सहायक आयुक्त, आबकारी, प्रकाश पाल, सहायक आयुक्त आबकारी, अलेख राम सिदार, सहायक आयुक्त आबकारी, आशीष कोसम, सहायक आयुक्त आबकारी, राजेश जायसवाल, सहायक आयुक्त आबकारी, जनार्दन कौरव, सहायक जिला आबकारी अधिकारी के नाम शामिल हैं।
ये 7 रिटायर अधिकारी भी आरोपी
जिला आबकारी अधिकारी एके सिंग, जेआर मंडावी, देवलाल वैष, एके अनंत, सहायक आयुक्त जीएस नुरूटी, वेदराम लहरे और एलएल ध्रुव शामिल है।
अब तक हुई प्रमुख गिरफ्तारियां
इस प्रकरण में अब तक अनिल टुटेजा, अनवर ढेबर, अरुणपति त्रिपाठी, कवासी लखमा, विजय भाटिया सहित कुल 13 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। मामले में 70 आरोपी नामजद हैं। चतुर्थ पूरक चालान की प्रस्तुति हेतु न्यायालय ने आरोपियों को नोटिस जारी किए थे, लेकिन वे न्यायालय में उपस्थित नहीं हुए।
एसएस
Related Articles
Comments
- No Comments...