(रायपुर)साइंस कॉलेज एलुमीनि एसोसिएशन चुनाव नामांकन पूर्ण

  • 27-Sep-25 01:35 AM

रायपुर, 27 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी के साइंस कॉलेज रायपुर के एलुमीनि एसोसिएशन के पदाधिकारी के चुनाव हेतु नामांकन का शनिवार को अंतिम दिन था। अंतिम दिन नामांकन दाखिल कराने के लिए दिनभर कॉलेज में काफी गहमा -गहमी रही। इस दौरान कॉलेज में बड़ी संख्या में पूर्व छात्र उपस्थित होकर नामांकन प्रक्रिया में उत्साह पूर्वक भाग लिए । चुनाव के क्रम में केवल एक पद "अध्यक्ष" हेतु चार नामांकन पत्र अंजय शुक्ला द्वारा भरा गया है। उपस्थित सभी सदस्यों ने निर्णय लिया है कि वे किसी अन्य पद के लिए नामांकन नहीं भरेंगे,  तथा अध्यक्ष अंजय शुक्ला को इस बात के लिए अधिकृत करेंगे,  कि वे अधिकाधिक पूर्व छात्रों से आपसी विमर्श से,  "सक्रियता, योग्यता, उपलब्धता और आवश्यकता अनुसार"  संगठन के अन्य पदाधिकारियों का नाम 'आम सहमतिÓ से चयनित करेंगे। नामांकन के दौरान एलुमिनी एसोसिएशन के प्रभारी अधिकारी प्रोफेसर एन बी सिंह समेत कई प्रोफेसर व पूर्व छात्र मौजूद भी उपस्थित रहे। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment