(रायपुर)सौम्या चौरसिया के निज सचिव जयचंद कोसले गिरफ्तार

  • 22-Sep-25 01:49 AM

रायपुर, 22 सितबंर (आरएनएस)। कोयला घोटाला मामले में ईओडब्ल्यू ने बड़ी कार्यवाही करते हुए सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहे जयचंद कोसले को गिरफ्तार किया है। यह कार्यवाही रविवार को रेड के बाद किया गया। जयचंद पर सौम्या चौरसिया का निज सचिव रहकर कोयला घोटाले से 50 लाख रुपए कमाने का आरोप है। ईओडब्ल्यू ने आरोपी जयचंद को कोर्ट में पेश किया तथा 14 दिन की पुलिस रिमांड का आवेदन दिया है।बता दें कि ईओडब्ल्यू की टीम ने रविवार सुबह सहायक खनिज संचालक के पुत्र जयचंद कोसले के रायपुर और अकलतरा स्थित घरों पर भी दबिश दी थी। देर रात तक कार्रवाई जारी रही। जयचंद लंबे समय से जांच एजेंसी की निगरानी में था। वह पूर्व सीएम की उप सचिव सौम्या चौरसिया का करीबी माना जाता है। जांच में यह भी सामने आया कि अवैध कोयला परिवहन से मिलने वाला पैसा जयचंद के जरिए सौम्या तक पहुंचता था। जयचंद ने ही सौम्या का लगभग 50 करोड़ निवेश किया था। उसे खुद भी इस कारोबार से 10 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई। उसने रायपुर के सेजबहार कॉलोनी में आलीशान मकान और अकलतरा के अंबेडकर चौक के पास पैतृक घर सहित करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है। जयचंद से ईडी भी कई बार पूछताछ कर चुकी है।




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment