(रायपुर) *छत्तीसगढ़ में शुरू हुआ विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान, रायपुर में चल रहा वोटर लिस्ट का मिलान*
- 18-Sep-25 02:39 AM
- 0
- 0
रायपुर, 18 सितम्बर (आरएनएस)। बिहार में विशेष गहन पुनरीक्षण (स्ढ्ढक्र) को लेकर मचे राजनीतिक घमासान के बीच अब *छत्तीसगढ़* में भी यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। राजधानी रायपुर के *दीनदयाल ऑडिटोरियम* में इस अभियान के तहत *50 से अधिक शिक्षक* 2003 और 2025 की मतदाता सूचियों का आपसी मिलान कर रहे हैं। इस कवायद का मुख्य उद्देश्य *फर्जी मतदाताओं की पहचान* करना है। *क्या है प्रक्रिया का मकसद?* मतदाता सूची के पुराने और नए रिकॉर्ड का तुलनात्मक विश्लेषण कर यह पता लगाया जा रहा है कि किन मतदाताओं की जानकारी सही है और किनकी नहीं। इस प्रक्रिया से *डुप्लीकेट और फर्जी नामों को हटाने* में मदद मिलेगी, जिससे मतदाता सूची अधिक पारदर्शी और विश्वसनीय हो सकेगी। *चुनाव आयोग की स्थिति स्पष्ट* चुनाव आयोग ने हाल ही में यह स्पष्ट कर दिया है कि *स्ढ्ढक्र प्रक्रिया बिहार तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि यह **देशभर में लागू* की जाएगी। हालांकि, अधिकांश राज्यों में 2002 से 2004 के बीच यह कार्य पूरा हो चुका है, इसलिए वहां के अधिकांश *पुराने मतदाताओं को कोई नया दस्तावेज प्रस्तुत करने की आवश्यकता नहीं* होगी। *नए वोटरों के लिए ये हैं नियम** *नवीन मतदाता* बनने के इच्छुक लोगों को एक *डिक्लेरेशन फॉर्म* भरना होगा, जिसमें उन्हें अपना *जन्म वर्ष और जन्म स्थान* बताना होगा।* *1987 के बाद जन्मे युवाओं* को अपने माता-पिता के दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे, ताकि उनकी नागरिकता और जन्म स्थान का सत्यापन हो सके।
इस विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची को *ज्यादा सटीक, पारदर्शी और भरोसेमंद* बनाने की दिशा में कदम उठाया जा रहा है, जिससे आने वाले चुनावों में निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके।
Related Articles
Comments
- No Comments...