(रायपुर) अज्ञात ट्रक ने एक्टिवा सवार महिला को कुचला

  • 10-Oct-23 07:07 AM


रायपुर, 10 अक्टूबर (आरएनएस)। माना कैम्प थाना क्षेत्र के माना बस्ती रोड पर कल एक अज्ञात ट्रक ने एक्टिवा सवार महिला को रौंद दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माना बस्ती के निकट कोई अज्ञात तेज रफ्तार ट्रक ने एक्टिवा क्रमांक सीजी 04-एनएफ/ 4803 में सवार मृतिका पूर्णिमा शर्मा पति हरेंद्र शर्मा 45 वर्ष निवासी छ.ग.नगर टिकरापारा रायपुंर को जाते समय अपनी चपेट में ले लिया। हादसे में पूर्णिमा की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है। वहीं अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
कार पलटने से वृद्ध की मौत :
वहीं एक अन्य हादसे में एक तेज रफ्तार कार क्रमांक सीजी 04-एचबी/4759 का चालक टिकेन्द्र वर्मा सड़क में मवेशी से टकरा कर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। हादसे में कार पलट गई और टिकेन्द्र बुरी तरह से घायल हो गया वहीं कार में सवार वेद प्रकाश साहू पिता सुखदेव साहू 61 वर्ष निवासी शांति नगर रायपुर को गंभीर चोट लगने के कारण मौत हो गई।
डीके-
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment