
(रायपुर) अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने 1500 पन्नों का चालान किया पेश
- 06-Oct-25 02:28 AM
- 0
- 0
रायपुर, 06 अक्टूबर (आरएनएस)। बहुचर्चित कस्टम मिलिंग घोटाले मामले में आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (ईओडब्ल्यू) ने विशेष न्यायालय में चालान पेश किया है। चालान में अनवर ढेबर और अनिल टुटेजा के खिलाफ आरोप शामिल हैं। लगभग 1500 पन्नों का चालान अदालत में प्रस्तुत किया गया है। फिलहाल दोनों आरोपी केंद्रीय जेल रायपुर में बंद हैं। इससे पहले फरवरी 2025 में रोशन चन्द्राकर और मनोज सोनी के खिलाफ ईओडब्ल्यू के कस्टम मिलिंग स्कैम में प्रथम चालान प्रस्तुत किया था। चालान में ईओडब्ल्यू ने आरोप लगाया गया है कि अनिल टुटेजा द्वारा छत्तीसगढ़ राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ प्रारंभ से आपराधिक षड्यंत्रपूर्वक कस्टम मिलिंग स्कैम में राइस मिलरों से अवैध वसूली की गई है और इस अवैध वसूली से असम्यक लाभ कम से कम 20 करोड़ रुपये प्राप्त किया गया है। राइस मिलरों से अवैध वसूली करने के लिए मार्कफेड के जिला विपणन अधिकारियों पर दबाव बनाया जाता था, जिससे कि राइस मिलर दबाव में आकर 20 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अवैध धनराशि देते थे। वहीं अनवर ढेबर वर्ष 2022-23 में राजनीतिक रूप से प्रभावशाली व्यक्ति थे। आयकर विभाग के छापे के दौरान प्राप्त डिजिटल साक्ष्यों से यह प्रमाण मिले हैं कि वह न केवल शराब घोटाले में, बल्कि तत्कालीन शासन के अन्य महत्वपूर्ण विभागों जैसे पीडब्ल्यूडी और वन विभाग पर भी गहरा एवं प्रत्यक्ष प्रभाव डालते थे। अनवर ढेबर द्वारा कस्टम मिलिंग स्कैम में अनिल टुटेजा के लिए राइस मिलरों से की गई अवैध वसूली का संग्रहण, व्यय, निवेश एवं उपभोग किया गया।
त्रिपाठी
०
Related Articles
Comments
- No Comments...