
(रायपुर) अपर आयुक्त यू. एस. अग्रवाल को सेवानिवृत्त होने पर दी गई विदाई
- 04-Oct-25 08:36 AM
- 0
- 0
रायपुर,04 अक्टूबर(आरएनएस)। विगत दिनांक 30 सितम्बर 2025 को सेवानिवृत्त हुए रायपुर नगर पालिक निगम के अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल नगर निगम रायपुर को दी गयी सेवाओं हेतु नगर निगम आयुक्त श्री विश्वदीप सहित नगर निगम अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा आज संध्या नगर निगम मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन के चतुर्थ तल पर स्थित नगर निगम सामान्य सभा सभागार में सम्मानित किये गए।
आयुक्त श्री विश्वदीप ने सेवानिवृत्त अपर आयुक्त श्री यू. एस. अग्रवाल को मंच पर श्रीफल, शाल, स्मृतिचिन्ह, अवकाश नगदीकरण राशि का धनादेश प्रदत्त कर बुके प्देते हुए सम्मानित किया.आयुक्त ने सेवानिवृत्त अपर आयुक्त को नगर निगम रायपुर के हित में राजस्व विभाग में राजस्व वसूली हेतु श्रेष्ठ कार्य करने पर सराहा.आयुक्त ने मंच पर बुलाकर श्री यू. एस. अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती अग्रवाल और सुपुत्र श्री अग्रवाल का आत्मीय स्वागत किया.अपर आयुक्त श्रीमती कृष्णा खटिक ने श्रीमती अग्रवाल को शाल प्रदत्त कर सम्मानित किया।रायपुर नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एकता संघ ने सेवानिवृत्त अधिकारी श्री यू. एस. अग्रवाल को मंच पर गजमाला पहनाकर नगर निगम रायपुर के सेवारत 536 अधिकारियों और कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना का लाभ दिलवाने कमेटी के अध्यक्ष के रूप में अविलम्ब त्वरित निर्णय लेने रिपोर्ट नगर निगम आयुक्त को देने के लिए सराहते हुए श्री यू. एस. अग्रवाल का सम्मान किया. नगर निगम की संगी मितान सेवा समिति द्वारा अध्यक्ष और नगरीय प्रशासन और विकास विभाग के ओ एस डी श्री निशिकांत वर्मा के नेतृत्व में श्रेष्ठ सेवा रायपुर नगर निगम को देने पर स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर सम्मानित किया. अपर आयुक्त कार्यालय के श्री रुपेश भस्मे सहित सभी कर्मचारियों ने श्री यू. एस. अग्रवाल का गजमाला पहनाकर आत्मीय सम्मान किया.श्री यू. एस. अग्रवाल ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को सहयोग देने हार्दिक धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि प्रत्येक कर्मचारी और अधिकारी को सदैव सकारात्मक दृष्टिकोण से कर्तव्व निर्वहन करना चाहिए. अपर आयुक्त श्री विनोद पाण्डेय, श्रीमती कृष्णा खटिक, मुख्य अभियंता श्री यू. के. धलेन्द्र, अधीक्षण अभियंता सर्वश्री राजेश राठौर, पी. राजेश नायडू, संजय बागड़े, जोन कमिश्नर श्री अरुण ध्रुव, श्री विवेकानंद दुबे, उपायुक्त श्री जसदेव सिंह बाबरा, कार्यपालन अभियंता श्री अंशुल शर्मा जूनियर, रायपुर नगर निगम अधिकारी कर्मचारी एकता संघ के अध्यक्ष श्री प्रमोद जाधव, आईटी विशेषज्ञ श्री रंजीत रंजन ने श्री यू. एस. अग्रवाल के साथ कार्य को लेकर उन्हें सराहा. अपर आयुक्त श्री पंकज शर्मा सहित सभी अधिकारियों और कर्मचारियों ने श्री यू. एस. अग्रवाल को बुके देकर सम्मानित किया।
आर. शर्मा
000
Related Articles
Comments
- No Comments...