(रायपुर) अब सप्ताह के सभी दिन भोपाल-रायपुर फ्लाइट भरेगी उड़ान

  • 20-Sep-25 01:17 AM

रायपुर, 20 सितम्बर (आरएनएस)। भोपाल से रायपुर के बीच संचालित होने वाली फ्लाइट अब सप्ताह के हर दिन उड़ान भरेगी। इसकी शुरूआत शनिवार से हुई। वहीं अब फ्लाइट नियमित रूप से उड़ान भरेगी।  अभी तक यह फ्लाईट सप्ताह में तीन दिन  संचालित हो रही थी, जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। इसी वजह से फ्लाइट के परिचालन में फेरबदल किया गया है। अब सातों दिन उड़ान होने के बाद यात्रा आसान हो जाएगी। यह फ्लाइट डेढ़ घंटे की यात्रा में छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की राजधानी को जोड़ती है. फ्लाइट के नियमित होने के बाद यात्रियों को किराए में भी थोड़ी राहत मिल सकती है। विमानन सूत्रों के अनुसार, त्योहारी सीजन की शुरुआत होने से पहले सर्वाधिक घरेलू उड़ान का संचालन करने वाली विमानन कंपनी इंडिगो अपनी फ्लाइट्स की संचालन अवधि, गंतव्य बढ़ाने के साथ नए सेक्टरों में फ्लाइट संचालन करने की तैयारी में है. इसी कड़ी में भोपाल के बीच रविवार, गुरुवार और शनिवार को संचालित होने वाली फ्लाइट को नियमित किया जा रहा।
त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment