
(रायपुर) अभनपुर-राजिम रेलखंड पर जल्द दौड़ेगी यात्री ट्रेन, दिसंबर तक धमतरी तक विस्तार की तैयारी
- 02-Jul-25 05:45 AM
- 0
- 0
रायपुर, 02 जुलाई (आरएनएस)। छत्तीसगढ़ में रेल सेवाओं के विस्तार की दिशा में एक अहम कदम उठाते हुए अभनपुर-राजिम रेलमार्ग पर जुलाई महीने से यात्री ट्रेन सेवा शुरू होने की संभावना जताई जा रही है। वहीं, अभनपुर से धमतरी तक ब्रॉडगेज लाइन पर दिसंबर तक ट्रेन संचालन की योजना बनाई गई है।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने हाल ही में आरएसडी यार्ड, अभनपुर स्टेशन और निर्माणाधीन राजिम स्टेशन का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्थाओं और अधोसंरचना कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। गौरतलब है कि रायपुर से अभनपुर के बीच पहले ही मेमू ट्रेन चलाई जा रही है, हालांकि यह सेवा अभी घाटे में चल रही है। रेलवे को उम्मीद है कि राजिम तक ट्रेन सेवा बढऩे से यात्रियों की संख्या में इजाफा होगा, जिससे ट्रेन सेवा अधिक लाभकारी बन सकेगी। जानकारी के मुताबिक, अभनपुर से राजिम के बीच ब्रॉडगेज लाइन का परीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है, जबकि अभनपुर से धमतरी तक गेज परिवर्तन का कार्य तेजी से जारी है, जिसे दिसंबर तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इन परियोजनाओं के पूरा होने से न केवल क्षेत्र के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों को ब्रॉडगेज नेटवर्क से जोड़ा जा सकेगा, बल्कि स्थानीय व्यापार, कृषि, तीर्थाटन और पर्यटन गतिविधियों को भी नया प्रोत्साहन मिलेगा।
बंछोर
000
Related Articles
Comments
- No Comments...