(रायपुर) अमित जोगी ने ईडी को सौंपा ज्ञापन, 508 करोड़ घोटाला मामले में हो सख्त कार्रवाई
- 04-Nov-23 09:48 AM
- 0
- 0
0-मामला एनआईए, सीबीआई को सौंपने की मांग
रायपुर, 04 नवंबर (आरएनएस)। पाटन विधानसभा सीट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के खिलाफ जेसीसीजे से उम्मीदवार अमित जोगी ने ईडी कार्यालय पहुंचकर एक ज्ञापन सौंपा है। इसमें महादेव एप के माध्यम से करोड़ों रूपए की काली कमाई को राज्य सरकार के खाते में डालने तथा दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई है।
सूत्रों ने बताया कि ईडी ऑफिस रायपुर के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन दिया। बात बिल्कुल साफ है और न्यायसंगत है, सत्ताधारियों ने सट्टाधारी बनकर महादेव ऐप के माध्यम से जो करोड़ों रुपये की काली कमाई की, उस जप्त रकम को ईडी छत्तीसगढ़ राज्य सरकार के खाते में दे ताकि यह पैसा छत्तीसगढ़ के गरीबों के बैंक खातों में दिया जा सके। यह पैसा छत्तीसगढ़ के लोगों का है। साथ ही, हमने यह मांग की है कि तथाकथित मुख्य अभियुक्त से 508 करोड़ रुपये की जप्ती हो तथा उनकी और उनके सहयोगियों की संपत्ति कुर्क कर छत्तीसगढ़ के आमजनों के खातों में वसूली की राशि डाली जाए। उसके अलावा ईडी को पुक्ता प्रमाण देते हुए महादेव ऐप घोटाले की जांच एनआईए और सीबीआई से कराने की मांग की गई है।
डीके-
००
Related Articles
Comments
- No Comments...