
(रायपुर) अलग-अलग क्षेत्र से ई-रिक्शा व बाइक पार
- 15-Oct-24 05:36 AM
- 0
- 0
रायपुर, 15 अक्टूबर (आरएनएस)। खमतराई और धरसींवा थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर ने ई-रिक्शा व बाइक पार कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार बजरंग नगर बीरगांव निवासी देवाशिष दुबे 37 वर्ष ने खमतराई थाना में शिकायत किया कि वह अपनी ई-रिक्शा क्रमांक सीजी 04 पीडब्लू 6613 को बंजारी मंदिर के पास रावाभाठा के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए ई-रिक्शा की कीमत करीब 1 लाख 96 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में ग्राम पिरदा चौक भिंभौरी निवासी प्रार्थी संतोष दुबे 30 वर्ष ने धरसींवा थाना में शिकायत किया कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 पीडब्लू 7473 को वंदना कंपनी फेस 2 के सामने किराना दुकान के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए बाइक की कीमत करीब 45 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...