(रायपुर) अलग-अलग क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन और ई-रिक्शा पार
- 28-Oct-25 05:55 AM
- 0
- 0
रायपुर, 28 अक्टूबर (आरएनएस)। अलग-अलग थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर ने दो दोपहिया वाहन और एक ई-रिक्शा पार कर दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार कमल विहार सेक्टर 10 निवासी हेमदाराम आंडे 45 वर्ष ने मुजगहन थाना में शिकायत किया कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 04 एमपी 8201 को अपने घर के बाहर खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए बाइक की कीमत करीब 9 हजार रुपए बताई जा रही है। वहीं दूसरे मामले में गोपाल नगर रामनगर निवासी प्रकाश जायसवाल 23 वर्ष ने गुढिय़ारी थाना में शिकायत किया कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 11 बीजे 6730 को अपने घर के बाहर खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए बाइक की कीमत करीब 60 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। वहीं तीसरे मामले में दयानंद नगर कटोरातालाब निवासी घनश्याम रामरख्यानी 50 वर्ष ने गंज थाना में शिकायत किया कि वह अपनी लोडर ई-रिक्शा क्रमांक सीजी 04 एनके 5285 को झूलेलाल चौक सूर्या टावर के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए ई-रिक्शा की कीमत करीब 40 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। पुलिस ने तीनों ही मामलों में अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...

