(रायपुर) अलग-अलग क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन पार

  • 17-Oct-24 12:00 AM

रायपुर, 17 अक्टूबर (आरएनएस)। टिकरापारा और धरसींवा थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर ने दो दोपहिया वाहन पार कर दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है। मिली जानकारी के अनुसार पचपेड़ीनाका निवासी वर्तिका मोदी 40 वर्ष ने टिकरापारा थाना में शिकायत किया कि वह अपनी एक्टिवा क्रमांक एमपी 50 एमएफ 2629 को पचपेड़ीनाका स्थित बंशी टाइल्स दुकान के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 30 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में लोरमी मुंगेली निवासी प्रार्थी पवन कुमार साकर 21 वर्ष ने धरसींवा थाना में शिकायत किया कि वह अपनी बाइक क्रमांक सीजी 28 क्यू 5273 को सिलतरा के शासकीय स्कूल के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए बाइक की कीमत करीब 45 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।बंछोर




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment