
(रायपुर) अलग-अलग क्षेत्र से दो दोपहिया वाहन पार
- 27-Oct-24 05:25 AM
- 0
- 0
रायपुर, 27 अक्टूबर (आरएनएस)। गंज और खमतराई थाना क्षेत्र से अज्ञात चोर ने दो एक्टिवा वाहन पार कर दिया। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार नंदी चौक टिकरापारा निवासी प्रार्थिया लक्ष्मी साहू 33 वर्ष ने गंज थाना में शिकायत किया कि वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 एचके 9139 को अश्वनी कालोनी स्थित डॉ. अश्वनी देवांगन के घर के पास खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 10 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। इसी तरह दूसरे मामले में सांई विहार कॉम्पलेक्स श्रीनगर खमतराई निवासी प्रार्थी गोविंद कुकरेजा 56 वर्ष ने खमतराई थाना में शिकायत किया कि वह अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 पीएम 5350 को अपने घर के बाहर खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 25 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। दोनों ही मामलों में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
बंछोर
०००
Related Articles
Comments
- No Comments...