(रायपुर) अवैध देशी शराब के साथ पकड़ाया युवक

  • 12-Sep-25 02:48 AM

रायपुर, 12 सितम्बर (आरएनएस)। राजधानी की उरला थाना पुलिस ने अवैध रूप से शराब बेचने के मामले में आरोपी रितेश माण्डले उर्फ लिंडो बादशाह को पकड़कर उसके कब्जे से 30 पौव्वा देशी मसाला  शराब जप्त किया है। मामले में आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
मिली जानकारी के अनुसार उरला पुलिस मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि पंकज पंकज आक्सीजन के सामने खाली राईस मील बांउड्री के पास पर एक व्यक्ति अपने पास सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में अवैध रूप से शराब रखा है एंव बिक्री करने हेतु खडा है टीम बनाकर रेड कार्यवाही हेतु महिला प्रआर 580 प्रमिला कुंजाम हमराह आर 2165, 367 के द्वारा रेड कार्यवाही कर एक अज्ञात व्यक्ति जो एक सफेद कलर के प्लास्टि का बोरी में अवैध शराब रखा था, जिसे घेरबदी कर पकडा गया।  पुछताछ करने पर अपना नाम रितेश मांडले उर्फ लिंडो बादशाह पिता संतोष मांडले उम्र 20 साल साकिन ईतवारी बाजार बीरगाव थाना उरला जिला रायपुर बताया ,जिसके पास रखे 01 सफेद कलर के प्लास्टिक में 30 पौव्वा देशी मसाला मदिरा शराब कुल 5.440 बल्क लीटर जुमला किमती 3000 रू को बरामद किया गया, आरोपी रितेश मांडले पिता संतोष मांडले उम्र 20 साल साकिन ईतवारी बाजार बीरगाव थाना उरला जिला रायपुर के विरूद्व  34 (2) आबकारी एक्ट का प्रकरण दर्ज कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है।
000




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment