(रायपुर) अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

  • 02-Apr-25 07:06 AM

0-ट्रक में छिपाकर गुजरात ले जाने का था प्लान
रायपुर, 02 अप्रैल (आरएनएस)। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  डॉ. लाल उमेद सिंह के दिशा निर्देश पर रायपुर पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एण्ड सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है। इसी तारतम्य में दिनांक 01.04.25 को थाना उरला मे सूचना प्राप्त हुई कि रियल कंपनी गेट के सामने रोड किनारे 01 ट्रक मे अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है।सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक उरला सुश्री पूर्णिमा लामा,थाना प्रभारी उरला को आरोपी को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकडऩे निर्देशित किया गया। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में थाना उरला  टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति एवं वाहन की पतासाजी करते हुये पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम  इरफ़ान सा दीवान निवासी आनंद गुजरात  का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा ट्रक के टुल बॉक्स के डिक्की की तलाशी लेने पर 04 सफ़ेद रंग की बोरी मे गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर विधिवत कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से कुल 40.545 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा तथा ट्रक वाहन क्रमांक त्र.छ्व/01 छ्व.ञ्ज/4272 जुमला कीमती लगभग 24,05,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना उरला में अपराध क्रमांक 58/25 धारा 20(बी) नारकोटिक एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी  के विरूद्ध कार्यवाही किया गया।
गिरफ्तार आरोपी :
01. इरफ़ान सा दीवान  पिता इस्माइल सा दीवान  उम्र 32 साल निवासी  ग्राम भोभा टेकारों बोरसद थाना बोरसद जिला आनंद गुजरात।
०००

 




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment