
(रायपुर) अवैध रूप से शराब बेचते दो युवक गिरफ्तार
- 25-Oct-23 07:22 AM
- 0
- 0
रायपुर, 25 अक्टूबर (आरएनएस)। अवैध रूप से शराब बेचने वाले दो युवक पुलिस के हत्थे चढ़े हैं। आरोपियों के कब्जे से 43 पाव शराब जब्त करते हुए आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब 3800 रूपए है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सेजबहार थाना पुलिस ने अपने इलाके में मुखबीर की सूचना पर राकेश रात्रे पिता प्रकाश रात्रे 36 वर्ष निवासी ग्राम सलोनी मुजगहन को 22 पाव शराब के साथ पकड़ा है। इसी तरह माना थाना पुलिस ने नंद कुमार साहू पिता देवनारायण साहू 35 वर्ष निवासी माना को बनरसी तालाब के पास खुलेआम शराब बेचते हुए पकड़ा। आरोपी के कब्जे से 21 पाव देशी शराब बरामद किया गया। दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया गया है।
000
Related Articles
Comments
- No Comments...