(रायपुर) अवैध शराब तस्करी करते युवक गिरफ्तार

  • 23-Sep-25 03:04 AM

रायपुर, 23 सितम्बर (आरएनएस)। रायपुर पुलिस ने अवैध रूप से शराब का परिवहन कर रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 40 पौवा देशी शराब और शराब परिवहन में प्रयुक्त टीवीएस स्कुटी बरामद की गई। जप्त शराब और वाहन की कुल कीमत लगभग 85,000/- रुपये बताई गई है। आरोपी के खिलाफ थाना मंदिर हसौद में अपराध क्रमांक 443/25 धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश में राज्य में अवैध शराब तस्करी रोकने और अवैध बिक्री करने वाले लोगों की पहचान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रायपुर पुलिस के सभी पुलिस राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी, प्रभारी ए.सी.सी.यू. और साइबर यूनिट को निर्देशित किया गया है कि अन्य राज्यों से आने वाले अवैध शराब के परिवहन पर नजऱ रखी जाए। इसके लिए मुखबीर लगाए जा रहे हैं और अन्य स्रोतों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। दिनांक 22.09.25 को थाना प्रभारी मंदिर हसौद के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने मंदिर हसौद क्षेत्र में गैस प्लांट के सामने गश्त के दौरान दोपहिया वाहन में शराब परिवहन करते हुए आरोपी नेमीचंद धृतलहरे को गिरफ्तार किया। अवैध शराब और वाहन जब्त करने के बाद आरोपी को थाना मंदिर हसौद लाकर पुलिस ने कानूनी कार्रवाई शुरू की। त्रिपाठी




Related Articles

Comments
  • No Comments...

Leave a Comment